T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा. टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है. इस मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल जा रही है, जिसमें श्रेयस अय्यर को भी मौका मिला है. जब अय्यर की टी20 टीम में वापसी हुई तो सभी को लगा कि वह टी20 विश्व कप 2026 में भी खेल सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. दरअसल, जिन तिलक वर्मा की जगह अय्यर को टी20 टीम में लाया गया था, वह चोट से काफी हद तक उबर चुके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में वापसी भी कर सकते हैं. ऐसे में दाएं हाथ के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका लगने वाला है.

श्रेयस अय्यर को बड़ा झटका

श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही टी20 टीम में हैं, लेकिन उन्हें पहले तीन मैचों की प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिलने की कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि कप्तान सूर्यकुमार यादव यह साफ कर चुके हैं कि नंबर 3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन खेलेंगे, जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है.

दरअसल, टी20 में टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले करीब 2 साल से वह मिडिल ऑर्डर में लगातार बेहतरीन खेल दिखाते आए हैं. साल 2025 की 18 पारियों में उन्होंने 47.25 की औसत से 567 रन बनाए थे. वह भारत के लिए अभिषेक शर्मा (859 रन) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दौरान तिलक वर्मा को राजकोट में पेट (abdominal) से जुड़ी समस्या हुई थी, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी.

तिलक तेजी से रिकवर हो रहे हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तिलक वर्मा अब तेजी से रिकवर हो रहे हैं. उन्होंने हल्की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. 20 जनवरी को तिलक वर्मा ने BCCI के Centre of Excellence (CoE) में रिपोर्ट किया, जहां उनका आखिरी फिटनेस टेस्ट होगा. अगर वह फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं, तो 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में होने वाले चौथे टी20 मैच से टीम में वापसी कर सकते हैं.

टी20 टीम से अय्यर की होगी छुट्टी?

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर टी20 विश्व कप 2026 की योजनाओं का हिस्सा नहीं थे. उन्हें सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा की जगह भरने के लिए लाया गया था. अय्यर ने 2023 के बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ऐसे में जैसे ही तिलक फिट होकर लौटेंगे, टीम इंडिया आगे की योजना तिलक वर्मा के साथ बनाएगी और श्रेयस अय्यर की टी20 टीम से छुट्टी हो सकती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H