T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने वो खोया हुआ हीरा तराश लिया है, जो टी20 विश्व कप 2026 में गर्दा उड़ाता दिखेगा. इस खिलाड़ी ने 23 जनवरी की रात विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया.

T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 का मंच तैयार है. 7 फरवरी से 20 टीमों के बीच यह मेगा इवेंट शुरू होगा. भारत-श्रीलंका मेजबान देश हैं. मतलब इन्हीं दो देशों में सभी मैच होंगे. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है, उसने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 में पूरे 17 साल बाद खिताब जीतकर इतिहास रचा था. इस बार भारत के सामने इस खिताब को डिफेंड करने की चुनौती है. टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. गौतम गंभीर की कोचिंग में वो खिलाड़ी टीम इंडिया में लौटा है, जो अकेले के दम पर मैच जीता सकता है. इस खिलाड़ी ने 23 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ ये साबित भी कर दिया. 209 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए जब दोनों ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन सिर्फ 6 रनों के स्कोर पर आउट हो गए तो उसने अकेले मोर्चा संभाला.

इस बल्लेबाज ने क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश कर दी. सिर्फ 21 बॉल पर फिफ्टी ठोकी और 32 बॉल पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर मैच को अलग कर गया. जब वो आउट हुआ तो भारत का स्कोर 9.1 ओवर में 128 रन था. मतलब कीवी टीम मैच से बाहर हो चुकी थी. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मैच फिनिश किया. भारत ने 28 बॉल बाकी रहते हुए सिर्फ 15.2 ओवर में यह टारगेट चेज कर दिया. जिस खिलाड़ी की यहां बात हो रही है वो हैं ईशान किशन, जो पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर थे, लेकिन शुभमन गिल को ड्रॉप करके टी20 विश्व कप 2026 के लिए उन्हें चुना गया. कोच गंभीर, कप्तान सूर्यकुमार यादव और सेलेक्टर्स की उम्मीदों पर किशन खरे भी उतरे.

कप्तान सूर्यकुमार यादव भी हैरान

रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 में ईशान किशन के नाम की धूम रही. तीसरे नंबर पर आकर जिस अंदाज में किशन ने रन बरसाए उसे देख कप्तान सूर्यकुमार यादव भी हैरान थे. मैच के बाद कप्तान सूर्या ने ये तक कह दिया कि मुझे नहीं पता कि ईशान ने दोपहर के खाने में क्या खाया था या मैच से पहले उसने कौन सा प्री-वर्कआउट लिया था, लेकिन मैंने कभी किसी बल्लेबाज को 6 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद इस तरह बल्लेबाजी करते नहीं देखा और फिर भी पावरप्ले के अंत तक स्कोर 67 या 70 के आसपास पहुंचा दिया. मुझे यह बिल्कुल अविश्वसनीय लगा.’

किशन ने उड़ाया गर्दा

अकेले सूर्यकुमार यादव ऐसे नहीं हैं, जो ईशान किशन की विस्फोटक बैटिंग से हैरान थे. तमाम फैंस और विरोधी टीम को भी यकीन नहीं हुआ कि 6 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद एक बल्लेबाज आता है और 21 बॉल पर फिफ्टी ठोक देता है. वो भी बेखौफ अंदाज में. ना आउट होने का डर, ना टीम की चिंता, बस अपने उसी माइंडसेट के साथ रनों की बारिश करते जाना. ऐसा क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है. किशन की इस पारी से मुख्य विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन की टेंशन बढ़ गई है, वो कैसे नीचे जाएंगे.

ईशान किशन ने खड़ी कर दी ये टेंशन

दरअसल, जब टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम का ऐलान किया गया तो अभिषेक शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार संजू सैमसन थे. क्योंकि वो मुख्य विकेटकीपर हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दोनों मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा, जबकि किशन ने विस्फोटक बैटिंग से गर्दा उड़ा दिया. किशन को प्लेइंग 11 में इसलिए जगह मिल पाई, क्योंकि नंबर 3 पर खेलने वाले स्टार बैटर तिलक वर्मा चोट से रिकवर हो रहे हैं और खबर है कि वो चौथे टी20 में वापस लौट सकते हैं. जब तिलक आएंगे तो प्लेइंग 11 से किसकी छुट्टी होगी ये बड़ा सवाल है. किशन को बाहर करना आसान नहीं होगा, ऐसे में संजू सैमसन पर गाज गिर सकती है.

संजू को दोबारा टूटेगा दिल?

टी20 विश्व कप में संजू सैमसन का दिल दोबारा टूट सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले टी20 विश्व कप 2024 में भी वो टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था. फाइनल में ऋषभ पंत खेले थे. जैसे-तैसे संजू सैमसन इस बार मुख्य विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किए गए हैं तो किशन ने बढ़िया बैटिंग करके एक तरह से उनकी टेंशन बढ़ा दी है. यह वापसी अब Team India Playing 11 का पूरा समीकरण बदल सकती है. चूंकि तिलक ने पिछले 2 साल से लगातार रन बनाए हैं, इसलिए नंबर 3 पर तो वही खेलेंगे. अगर कोई बाहर होगा तो संजू सैमसन और ईशान किशन में से ही बाहर होगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान और कोच प्लेइंग 11 में किसे प्राथमिकता देंगे.