तिलक वर्मा इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. ये खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दौरान चोटिल होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो चुका है. बीसीसीआई ने 9 जनवरी को यह कन्फर्म किया है कि वो पहले तीन मैच नहीं खेल पाएंगे. तिलक की एक सर्जरी हुई है, जिससे पूरी तरह रिकवर होने में उन्हें 3-4 हफ्ते तक लग सकते हैं. यही वजह है कि 7 फरवरी से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप 2026 तक उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है.

अगर तिलक वर्मा रिकवर नहीं कर पाए तो फिर टीम इंडिया में किसे मौका मिलेगा? ये सवाल हर भारतीय फैन के मन में है. तिलक पिछले एक साल से टी20 टीम में मिडिल ऑर्डर के स्टार बैटर रहे हैं. उन्होंने खूब रन बनाए थे. अगर वो टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हुए तो मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह लेने के लिए 5 दावेदार हैं. इन खिलाड़ियों के बारे में जानने से पहले हम ये भी जानेंगे कि आखिर तिलक वर्मा को ऐसा क्या हुआ, जो उनकी वापसी में एक महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है.
आखिर तिलक वर्मा को क्या हुआ है?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर तिलक वर्मा को हुआ क्या है? इसका जवाब ये है कि तिलक इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे थे. बंगाल के खिलाफ मुकाबले के बाद उन्हें पेट में अचानक असहनीय दर्द हुआ था. जिसके बाद इस खिलाड़ी को राजकोट के एक अस्पताल में एडमिट किया गया था. जहां स्कैन में टेस्टिकुलर टॉर्शन की पुष्टि हुई थी. यह एक ऐसी गंभीर मेडिकल इमरजेंसी होती है, जिसमें अंडकोष में रक्त प्रवाह रुक जाता है. इलाज में देरी होने पर परेशानी बढ़ सकती है. तिलक के हालात की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने बिना देरी के उनकी सर्जरी की सलाह दी. जिसके बाद तिलक की सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद BCCI ने पुष्टि की कि तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन T20I मैचों से बाहर हो गए हैं.
तिलक वर्मा की वापसी में कितना वक्त लगेगा?
दूसरा सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर तिलक कब तक मैदान पर लौट सकते हैं? इसे लेकर आई मेडिकल रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस तरह की सर्जरी के बाद खिलाड़ी को पूरी तरह फिट होने में 6 से 8 हफ्तों का वक्त लग सकता है. चूंकि टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है, जिसमें अब एक महीने से भी कम का वक्त है. ऐसे में तिलक की उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ है. मान लीजिए अगर रिकवरी में थोड़ा भी ज्यादा वक्त लगता है, तो तिलक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. अगर वो बाहर हुए तो उनकी जगह लेने के लिए कई खिलाड़ी तैयार हैं. जानिए 5 बड़े दावेदारों के बारे में.
तिलक वर्मा की जगह लेने के 5 सबसे बड़े दावेदार

- श्रेयस अय्यर
तिलक बाहर हुए तो अय्यर उनकी जगह लेने के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं. वो फिट हो चुके हैं और वनडे टीम का हिस्सा हैं. दाएं हाथ का ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों के खिलाफ तेजी से रन बनाते हैं. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने मिडिल ऑर्डर में 600 से ज्यादा रन बनाए थे. टी20 करियर में अय्यर 51 मैचों में 8 फिफ्टी के दम पर 1104 रन बना चुके हैं.

- देवदत्त पडिक्कल
इस लिस्ट में दूसरा नाम कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल का है, जो विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रनमशीन बने हुए हैं. 7 पारियों में 4 शतक के दम पर 640 रन बना चुके हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल में भी जलवा दिखा चुका है. नंबर 3 पर आकर तेजी से रन बना सकते हैं. तिलक की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. मौजूदा फॉर्म के चलते उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा.

- ध्रुव जुरेल
यूपी से आने वाला ये स्टार विकेटकीपर बैटर इन दिनों गजब के फॉर्म में है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ध्रुव जुरेल ने बल्ले से तबाही मचा रखी है. जुरेल आईपीएल में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. उनके पास जबरदस्त पावर हिटिंग है. जुरेल ने यूपी के लिए विजय हाजरे ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक 7 मैचों में 18 छक्के और 53 चौकों की मदद से कुल 558 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक और 4 फिफ्टी शामिल हैं.

- शुभमन गिल
टी20 विश्व कप 2026 के लिए घोषित हुई टीम में शुभमन गिल का नाम नहीं था, लेकिन अब तिलक के बाहर होने के चलते उनकी वापसी हो सकती है. गिल मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. टी20 करियर में भले ही साल 2025 खराब गया हो, लेकिन उनके टी20 करियर के आंकड़े बढ़िया हैं. गिल ने भारत क लिए 36 मैचों में 1 शतक और 3 फिफ्टी के दम पर 869 रन बनाए हैं.

- यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम यशस्वी जायसवाल का है, जो हैं तो ओपनर लेकिन नंबर 3 पर आकर तेजी से रन बना सकते हैं. वो तिलक वर्मा की तरह लेफ्टी भी हैं, जो एक प्लस प्वाइंट है. विजय हजारे ट्रॉफी 2026 में जायसवाल भी बढ़िया फॉर्म में हैं. अगर टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव किया जाता है, तो यशस्वी को तिलक वर्मा का लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट माना जा सकता है.


