T20 World Cup 2026 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले 10वें टी20 वर्ल्ड कप का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। इस अवसर पर मुंबई में आयोजित विशेष कार्यक्रम में BCCI और ICC के अधिकारी, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कौर, सूर्यकुमार यादव और एंजेलो मैथ्यूज सहित अन्य प्रतिष्ठित क्रिकेट हस्तियाँ मौजूद थीं।

बता दें कि टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा। उद्घाटन मैच 7 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान और USA की टीमें आमने-सामने होगी। भारत अपना पहला ग्रुप स्टेज मुकाबला इसी दिन अमेरिका के खिलाफ खेलेगा। वहीं, चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में होगा।

कब खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल ?

अगर पाकिस्तान सुपर-8 से आगे बढ़ता है तो पहला सेमीफाइनल कोलंबो या फिर कोलकाता में खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान नॉकआउट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती है, तो कोलकाता में पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुंबई में खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 8 मार्च को फाइनल की मेजबानी करेगा।

बता दें कि 2026 T20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, ठीक वैसे ही जैसे 2024 के संस्करण में हुआ था। इन टीमों के बीच कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। 5-5 टीमों के चार ग्रुप बनाए जाएंगे। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 चरण में प्रवेश करेंगी। सुपर-8 में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमें होंगी। यहां से भी हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, और सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल मुकाबले में खिताब के लिए भिड़ेंगी।

ICC T20 World Cup 2026 में शामिल सभी 20 टीमें

क्रमदेशकैसे किया क्वालीफाई ?
1भारतमेज़बान (डिफेंडिंग चैंपियन)
2श्रीलंकामेज़बान
3ऑस्ट्रेलियापिछला प्रदर्शन (टॉप 8)
4इंग्लैंडपिछला प्रदर्शन (टॉप 8)
5दक्षिण अफ्रीकापिछला प्रदर्शन (टॉप 8)
6वेस्टइंडीजपिछला प्रदर्शन (टॉप 8)
7अफगानिस्तानपिछला प्रदर्शन (टॉप 8)
8बांग्लादेशपिछला प्रदर्शन (टॉप 8)
9अमेरिकापिछला प्रदर्शन (टॉप 8)
10पाकिस्तानरैंकिंग के आधार पर
11न्यूजीलैंडरैंकिंग के आधार पर
12आयरलैंडरैंकिंग के आधार पर
13नेपालएशिया क्वालीफायर
14ओमानएशिया क्वालीफायर
15यूएईएशिया क्वालीफायर
16नामीबियाअफ्रीका क्वालीफायर
17जिम्बाब्वेअफ्रीका क्वालीफायर
18नीदरलैंड्सयूरोप क्वालीफायर
19इटलीयूरोप क्वालीफायर
20कनाडाअमेरिका क्वालीफायर

T20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप्स

ग्रुपटीमें
Aभारत, पाकिस्तान, USA, नामीबिया, नीदरलैंड्स
Bऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
Cइंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली, बांग्लादेश, नेपाल
Dसाउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, UAE, कनाडा

8 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे T20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मैच

T20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मैच कुल 8 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें भारत के 5 और श्रीलंका के 3 वेन्यू शामिल हैं।

भारत के वेन्यू: मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता

श्रीलंका के वेन्यू: कोलंबो के 2 स्टेडियम (आर प्रेमदासा और सिंहली स्पोर्ट्स क्लब) और कैंडी का पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

T20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान श्रीलंका में खेलेगा अपने मैच

भारत-पाकिस्तान संबंधों को देखते हुए इस टूर्नामेंट में एक बार फिर हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा। पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी, और अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डों (BCCI-PCB) के बीच हुए समझौते के अनुसार, दोनों देश 2027 तक एक-दूसरे की सरजमीं पर कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेंगे, बल्कि न्यूट्रल वेन्यू पर ही भिड़ेंगे। श्रीलंका, पाकिस्तान के लिए न्यूट्रल वेन्यू की भूमिका निभाएगा। यदि पाकिस्तान की टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो फाइनल मैच श्रीलंका में ही आयोजित किया जाएगा, भले ही भारत टूर्नामेंट का मेजबान क्यों न हो।

भारत-वेस्टइंडीज और इंग्लैंड है सबसे सफल टीमें

टी-20 विश्व कप का आगाज़ साल 2007 में हुआ था, जब भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था। इसके 17 साल बाद, 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराते हुए दूसरी बार ट्रॉफी जीती। भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड भी दो-दो बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। वहीं पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार खिताब जीता है।

डिफेंडिंग चैंपियन है भारत, इस बार सूर्या के हाथों में होगी टीम की कमान

भारत 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा। पिछले साल जून में बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था। उस समय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी, और इस बार टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे।

RO–KO के बिना उतरेगा भारत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के तुरंत बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसी वजह से भारत इतिहास में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा के बिना खेलेगी। वहीं 2012 के बाद पहली बार भारतीय टीम किसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बिना मैदान में उतरेगी।

रोहित शर्मा को मिली अहम जिम्मेदारी

भारत के पास घर में खिताब बचाने का सुनहरा मौका

घरेलू माहौल और दर्शकों के जबरदस्त समर्थन के बीच भारत के पास लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका होगा। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में है, और कप्तान सूर्यकुमार यादव की आक्रामक नेतृत्व शैली से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं। क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि स्पिन-अनुकूल पिचों और घरेलू समर्थन के चलते टीम इंडिया एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H