T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से टी20 विश्व कप 2026 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें शामिल हो रही हैं. इन 20 टीमों में से अधिकतर टीमें अपना स्क्वाड जारी कर चुकी हैं. इस बीच वो खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, जिसे दूसरा जसप्रीत बुमराह कहा जाता है. ये वही खिलाड़ी है, जिसका एक्शन बुमराह जैसा है. स्पीड भी बुमराह जितनी और विकेट निकालने की कला भी बुमराह से मिलती-जुलती है, लेकिन अफसोस कि वो टी20 विश्व कप 2026 में नजर नहीं आएगा. यह दावा ESPN Cricinfo की एक रिपोर्ट में किया गया है. यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, वो कोई और नहीं बल्कि अफगान टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक हैं.
नवीन उल हक का टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होना अफगानिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका है. नवीन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे. ESPN Cricinfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वो इसी महीने यानी जनवरी के आखिर में सर्जरी करवा सकते हैं. अब तक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. देखना होगा कि इस गेंदबाज की जगह अब किसे वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाता है.
आखिर क्यों बाहर हो गए नवीन उल हक?
अब सवाल ये है कि आखिर नवीन उल हक क्यों बाहर हो गए? इसके पीछे कंधे की वो चोट है, जिससे नवीन पिछले एक साल से जूझ रहे हैं. इसी चोट के चलते वो 2024 के बाद से नेशनल टीम के लिए नहीं खेल पाए थे. एशिया कप 2025 में भी वो टीम का हिस्सा नहीं थे. जैसे-तैसे उन्होंने पिछले साल ILT20 में वापसी की और MI Emirates के लिए खेला था, लेकिन अब एक बार फिर चोट ने परेशानी बढ़ा दी है.
इस खिलाड़ी को किया जा सकता है शामिल
अफगान टीम में टी20 विश्व कप 2026 के लिए रिजर्व में जो खिलाड़ी शामिल हैं, उन्हीं में से किसी एक को मेन टीम में शामिल किया जा सकता है. रिजर्व खिलाड़ियों में मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर, बल्लेबाज एजाज अहमदजई और बॉलर जिया उर रहमान शरीफी शामिल हैं. अब माना जा रहा है कि जिया उर रहमान को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है.
कैसा है नवीन उल हक का करियर?
नवीन उल हक का बाहर होना अफगान टीम के लिए इसलिए बड़ा झटका है, क्योंकि वो मैच विनर बॉलर हैं. पहली गेंद से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. 2019 में डेब्यू करने से लेकर अब तक उन्होंने 48 T20I मैचों में कुल 67 विकेट लिए हैं. वहीं 15 वनडे मैचों में उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए हैं.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है
राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी और अब्दुल्ला अहमदजई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


