T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 में रोहित शर्मा का जलवा दिखेगा. आईसीसी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसे लेकर रोहित ने खुशी भी जाहिर की और कहा कि ‘उम्मीद है पिछले साल जैसा ही जादू बिखेर पाऊंगा’.

T20 World Cup 2026: टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भी रोहित शर्मा का जलवा फीका नहीं पड़ा है. साल 2024 में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जिताकर इतिहास रचने वाले हिटमैन एक बार फिर ग्लोबल स्टेज पर चमकने के लिए तैयार हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रोहित शर्मा पर बड़ा भरोसा जताते हुए उन्हें T20 World Cup 2026 का आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. रोहित को अचानक यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. यह भूमिका उन्हें ऐसे समय मिली है, जब वह अभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, जो अपने आप में एक अनोखी उपलब्धि है.

दरअसल, 25 नवंबर को टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल की घोषणआ हुई है. ICC चेयरमैन जय शाह ने टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा से पहले यह बड़ी जिम्मेदारी रोहित को सौंपी. यह फैसला ऐतिहासिक है, क्योंकि इससे पहले किसी सक्रिय इंटरनेशनल खिलाड़ी को ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया गया था. रोहित ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन अभी भी शानदार है. ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 से उनका नाम जुड़ना क्रिकेट जगत में उत्साह बढ़ा रहा है.

टीम इंडिया के लिए साल 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिनका टी20 विश्व कप इतिहास बेहद शानदार रहा है. उन्होंने दो बार 2007 और 2024 का खिताब जीता. विश्व कप 44 पारियों में 1220 रन बनाए हैं, जो विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा हैं. उनके बल्ले से 12 फिफ्टी निकलीं और रोहित ने कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं. खास बात ये है कि साल 2024 में उन्होंने बतौर कप्तान भारत को 17 साल बाद टी20 विश्व चैंपियन बनाया था. रोहित का यह रिकॉर्ड बताता है कि टी20 विश्व कप के मंच पर उनसे बेहतर चेहरा ब्रांड एंबेसडर के रूप में शायद ही कोई और हो सकता था.

ब्रांड एंबेसडर बनने पर रोहित क्या बोले?

अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर रोहित शर्मा बेहद उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा ‘मेरे लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है. खेलते हुए किसी खिलाड़ी को एंबेसडर नहीं बनाया गया. उम्मीद है कि पिछले साल जैसा ही जादू बिखेर पाऊंगा. ICC ट्रॉफी जीतना हमेशा चुनौती रहा है. मैंने इसका अनुभव किया है, इसलिए मैं इस यात्रा का हिस्सा बनने को लेकर बेहद खुश हूं.’ रोहित ने यह भी कहा कि खेल के प्रति उनका प्यार 18 साल बाद भी बरकरार है और वह चाहेंगे कि यह टूर्नामेंट दुनिया भर के फैंस के लिए यादगार बने.

वनडे सीरीज में दिखेगा रोहित का जलवा

रोहित शर्मा का मिशन 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप खेलना है. इसके लिए वो तैयारी में जुटे हैं. प्रदर्शन और फिटनेस में रोहित ने कमाल कर दिया है. जल्द ही रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने होने वाली वनडे सीरीज में एक्शन में दिखेंगे, जहां वह अपने पुराने साथी विराट कोहली के साथ मैदान पर उतरेंगे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में रोहित का बल्ला जमकर बोला था और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी मिला था.