T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 को लेकर माहौल गर्म है. 7 फरवरी से 20 टीमों के बीच भारत और श्रीलंका की सरजमीं पर टी20 विश्व कप होने जा रहा है. धीरे-धीरे टीमों का ऐलान हो गया है. 20 में से छह देश अपने स्क्वाड की तस्वीर साफ कर चुके हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, ओमान और श्रीलंका जैसी टीमों की घोषणा हो चुकी है. अब तक सेलेक्टर्स ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. जिस तरह टीम इंडिया से स्टार बैटर शुभमन गिल को बाहर किया गया ठीक ऐसा ही 2 और खिलाड़ियों के साथ हुआ है. इसमें एक इंग्लैंड जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेटर है. 2025 तक यह खिलाड़ी टीम का अहम हिस्सा थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं दी.

जिन तीन खिलाड़ियों को विश्व कप स्क्वाड से बाहर किया गया है उनमें पहला नाम शुभमन गिल का है. दूसरा इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन का जबकि तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के मिचेल ओवेन का है.

टी20 विश्व कप 2026 में नहीं दिखेंगे यह 3 स्टार खिलाड़ी

  1. शुभमन गिल

टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट के मैच विनर हैं. 2025 में टी20 टीम के उपकप्तान थे. लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. गिल ने 2025 में 15 पारियों में 24.25 के औसत से सिर्फ 291 रन बनाए थे. गिल की जगह सेलेक्टर्स ने रिंकू सिंह को चुना है. स्क्वाड में ईशान किशन को भी जगह मिली है, जो ना सिर्फ विकेटकीपर हैं बल्कि ओपनिंग का रोल भी अदा कर सकते हैं.

कैसा है शुभमन गिल का टी20 करियर?

गिल टीम इंडिया के लिए अब तक 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 36 पारियों में 869 रन बना चुके हैं. उनका हाई स्कोर 126 रन रहा. गिल ने यह रन 28.03 की औसत और 138.59 के स्ट्राइक रेट से जुटाए हैं. उनके नाम 1 शतक और 3 फिफ्टी भी दर्ज हैं. उनके बल्ले से 98 चौके और 26 छक्के निकले.

  1. लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड के खूंखार क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन भी टी20 विश्व कप 2026 नहीं खेलेंगे. उन्हें इंग्लैंड के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. इस फैसले से हर कोई हैरान हुआ, क्योंकि वह टी20 के बड़े मैच विनर्स में शामिल हैं, जिनके पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है. यह वही लियाम लिविंगस्टोन हैं, जो आईपीएल 2025 में फ्लॉप थे, इसलिए आरसीबी ने उन्हें रिलीज किया था. इसके बाद उन्होंने टी20 में 37.84 की औसत और 160.13 के स्ट्राइक रेट से 719 रन ठोके थे. यही वजह है कि जब आईपीएल 2026 के लिए नीलामी हुई तो इस तूफानी ऑलराउंडर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ की बड़ी रकम में अपने साथ जोड़ा था.

कैसा है लियाम लिविंगस्टोन का टी20 इंटरनेशनल करियर

दाएं हाथ के तूफानी क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड के लिए 60 टी20 में 25.13 की औसत और 148.99 के स्ट्राइक रेट से 955 रन बना चुके हैं, गेंद से 33 शिकार भी किए हैं. वह आखिरी के ओवर में आकर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं, इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.

  1. मिचेल ओवेन

दाएं हाथ का यह स्टार ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया का नया सितारा है, जिसने 2025 में कमाल का प्रदर्शन करके अपनी पहचान एक विस्फोटक खिलाड़ी के तौर पर बनाई थी, लेकिन जब टी20 विश्व कप टीम का ऐलान हुआ तो उसमें ओवेन का नाम नहीं था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से हर कोई हैरान था. उनकी जगह स्पिन ऑलराउंडर कूपर कोनोली को प्राथमिकता दी गई है. यह वही खिलाड़ी है, जिसने बिग बैश लीग (BBL) में होबार्ट हरिकेन्स के लिए सिडनी थंडर के खिलाफ एक तूफानी शतक जड़ा था. उन्होंने 2024-25 के फाइनल में सिर्फ 42 गेंदों पर 11 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए थे और अपनी टीम होबार्ट को जीत दिलाई थी. फिर वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेले. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी नजर आए. पंजाब किंग्स ने उन्हें 3 करोड़ में खरीदा था.

कैसा है मिचेल ओवेन का इंटरनेशनल करियर?

मिचेल ओवेन का इंटरनेशनल करियर देखें तो उन्होंने जुलाई 2025 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह अब तक कंगारू टीम के लिए 13 टी20 में 163 रन बना चुके हैं, गेंद से 2 विकेट भी लिए हैं. इस खिलाड़ी के पास विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने की जबरदस्त क्षमता है. वह टॉप ऑर्डर में आकर पहली गेंद से चौके-छक्के लगाते हैं और जब बारी मैच फिनिश करने की आती है तो निचले क्रम में भी कमाल दिखा सकते हैं, लेकिन अफसोस कि वह टी20 विश्व कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं बन पाए.