T20 World Cup 2026 : टी20 वर्ल्ड कप 2026 अगले साल 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है, लेकिन एक रिपोर्ट में संभावित कार्यक्रम का खुलासा जरूर हुआ है. यहां जानेंगे कि भारत के शुरुआती मैच किन टीमों के खिलाफ हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कब होगा.

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर क्रिकेट फैंस का उत्साह चरम पर है, लेकिन अब तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी. इस बीच टीम इंडिया के मैचों को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच भी शामिल है. ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया अपना पहला मैच USA के खिलाफ खेलेगी. फरवरी में वो पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच खेल सकती है. बस हर किसी को अब शेड्यूल का इंतजार है.

खबरों की मानें तो टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च 2026 तक चलेगा. संभावित शेड्यूल में बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान का मैच 15 फरवरी को कोलंबो में खेले जाने की योजना है. श्रीलंका में दो मैदानों पर मुकाबले होंगे, लेकिन भारत-पाक ट्रॉफी मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा, इसका फैसला होना फिलहाल बाकी है. पाकिस्तान ने भारत में खेलने से इनकार किया है, इसलिए उसके सभी मुकाबले श्रीलंका में ही होंगे.

टीम इंडिया USA के खिलाफ कर सकती है टूर्नामेंट की शुरुआत

भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 का टी20 विश्व कप जीता था. वो मौजूदा चैंपियन है. इस बार टीम इंडिया अपना पहला मैच संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ 7 या 8 फरवरी को खेल सकती है. माना जा रहा है कि इस बार भी ग्रुप संरचना 2024 जैसी ही रहेगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, USA, नामीबिया और नीदरलैंड एक ही ग्रुप में होंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान और USA दोनों को हराया था, जबकि पाकिस्तान को USA के खिलाफ बड़ा झटका लगा था.

टी20 विश्व कप 2026 का फाइनल कहां होगा?

टी20 विश्व कप 2026 के नॉकआउट मैचों को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन लॉजिस्टिक्स और राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए बड़ा बदलाव संभव है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचता है तो ये मुकाबले भी श्रीलंका में शिफ्ट किए जा सकते हैं. वहीं, यदि भारत और पाकिस्तान दोनों नॉकआउट में जगह नहीं बना पाए, तो सेमीफाइनल भारत में आयोजित होंगे. फाइनल मुकाबला भारत में ही होने की सबसे अधिक संभावना है और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस बड़े आयोजन का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का संभावित शेड्यूल (Team India’s tentative schedule for T20 World Cup 2026)

8 फरवरी- भारत vs अमेरिका, अहमदाबाद
12 फरवरी- भारत vs नामीबिया, दिल्ली
15 फरवरी- भारत vs पाकिस्तान, कोलंबो
18 फरवरी- भारत vs नीदरलैंड, मुंबई