मेलबोर्न। टी20 विश्वकप के अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड से होगा.
भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. राहुल के साथ बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा 15 रन पर आउट हो गए. रोहित के बाद आए विराट कोहली के साथ केएल राहुल ने आक्रामक पारी खेलते हुए रजा का शिकार बनने से पहले 51 रन बनाए. राहुल के बाद सूर्यकुमार ने मैदान में प्रवेश करने के साथ चौके-छक्कों की बौछार करते हुए 61 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत के स्कोर को 186 रन तक ले गए.
जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाजी करते हुए सीन विलियम ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं नारावा, मुर्जराबानी और रजा ने एक-एक विकेट लिए.
पहली ही गेंद पर जिम्बाब्वे को लगा झटका
जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जिम्बाब्वे की टीम को पहली ही गेंद में भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर वेस्ली को आउट कर बड़ा झटका दिया. इसके बाद भी टीम के बल्लेबाज नहीं जम पाए. एक के बाद एक आने-जाने के क्रम में सिकंदर रजा ने 34 और रॉयन बर्ल ने 35 रनों की पारी खेली. लेकिन जिम्बाब्वे लक्ष्य से बहुत दूर 115 रनों पर ही धराशाई हो गई.
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या ने दो-दो और भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंग और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए.
सूर्यकुमार बने मैच के हीरो
भारत के जीत के हीरो सूर्य कुमार यादव रहे, जिन्होंने 61 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ एक टी20 सीजन में हजार रन पूरे करने वाले इस साल के पहले बल्लेबाज बने. मैच के दौरान अपने छवि के अनुरूप 360 डिग्री बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर रन बनाए. उनके मैदान में रहते हुए कभी नहीं लगा कि मैच भारत के हाथ से जा रहा है.
एडीलेड में होगा इंग्लैंड से मुकाबला
टी20 विश्वकप क्रिकेट में ग्रुप 2 में टॉप पर रहने के साथ अब भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला ग्रुप एक की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से होगा. वहीं पहला सेमीफाइनल ग्रुप 2 में दूसरे नंबर की टीम पाकिस्तान का मुकाबला ग्रुप एक की पहले नंबर की टीम न्यूजीलैंड के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 9 नवंबर को होगा.