शारजाह. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल के लिए निर्णायक मैच होने वाला है. मैच में दक्षिण अफ्रीका, कप्तान इयोन मोर्गन की अुगवाई वाली टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रबल दावेदारी पेश करेगी. वहीं, अब इसे लेकर कप्तान इयोन मोर्गन ने अपना बयान दिया है.
कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि हमें टीम में बदलाव को लेकर चिंता नहीं है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ ही टूर्नामेंट में सभी मैचों को अपने नाम कर सेमीफाइनल में जाना पसंद करेंगे. हालांकि सुपर 12 में इंग्लैंड ने सभी चार मैच जीते हैं और अपने आठ अंकों के साथ अंतिम चार में जगह बनाने की मजबूत स्थिति में है.
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में होगी भिडंत, बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया …
वहीं, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका तीन-तीन मैचों में जीत दर्ज कर छह-छह अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है. इन दोनों को आठ अंकों तक पहुंचने के लिए वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ अपने-अपने मैच जीतने होंगे.
इंग्लैंड अंक तालिका में प्लस 3.183 नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए प्रबल दावेदार है, अगर इंग्लैंड को प्रोटियाज के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ता है, तो चीजें बदल सकती हैं और इसका असर नेट रन रेट पर पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें – KL Rahul ने Athiya shetty को दिया धमाकेदार गिफ्ट, 18 बॉल में बनाए 50 रन, ट्वीट कर कहा – Happy birthday my ❤️
इस बीच, मोर्गन ने कहा कि शारजाह में उनकी टीम की नजर एकमात्र जीत पर होगी. क्योंकि सुपर 12 में हम सभी मैचों में जीतकर आगे जाना चाहते हैं. पूर्व में जिन परिस्थितियों से गुजरे हैं, उन्हें देखते हुए हमें पता है कि विश्व कप का खेल कितना मुश्किल होता है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक