T20 World Cup Final 2007: 24 सितंबर भारतीय क्रिकेट इतिहास में बेहद खास दिन है. ये वही दिन है जब आज से ठीक 17 साल पहले टीम इंडिया ने पहला टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खिताब जीतकर इतिहास रचा था. महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी वाली एक युवा टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 रनों से रोमांचक शिकस्त दी थी. भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया है मुकाबला क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक है. खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया 5 रनों से विजयी बनी थी.

अगर मैच की बात करें तो फाइनल में भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग का फैसला किया था. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 157/5 का स्कोर किया था, ओपनर गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में सबसे ज्यादा 75 रन बनाए थे. इसके बाद गेंदबाजों ने जादू दिखाया और टीम को चैंपियन बना दिया. 158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 19.3 ओवरों में 152 रनों पर सिमट गई थी. आइए फाइनल के तीन हीरो के बारे में जानते हैं.

T20 World Cup Final 2007 में भारत के तीन हीरो

  1. गौतम गंभीर

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे गंभीर अच्छी लय में दिखे थे. उन्होंने 54 गेंदों पर 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. गंभीर के बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले थे. ये पारी तब आई थी जब भारत दूसरी तरफ से अपने विकेट लगातार खो रहा था, लेकिन गंभीर एक छोर पर टिके रहे और रन बनाते रहे. इसी पारी के दम पर भारत 20 ओवरों में 157 रनों तक पहुंच पाया था.

  1. इरफान पठान

फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. उन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट निकाले थे. इरफान ने पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी और यासिर अराफत का विकेट लिया था. अपने स्पेल के 4 ओवरों में सिर्फ 16 रन दिए थे और 3 विकेट ले गए थे. उनकी कातिलाना गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बैटर टिक नहीं पाए थे.

  1. जोगिंदर शर्मा

तीसरे हीरो जोगिंदर शर्मा थे, जो 13 रन डिफेंड करने उतरे और मिस्बाह उल हक का शिकार कर भारत को मैच जिता दिया. पाकिस्तान को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. जोगिंदर ने पहली गेंद वाइड फेंकी थी. वो फिर से रनअप लेकर आए पहली गेंद डॉट निकाल दी. दूसरी गेंद फुलटॉस गेंद डाली, जिस पर मिस्बाह ने छक्का जड़कर पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों को कायम रखा. तीसरी गेंद पर जब मिस्बाह ने स्कूप शॉट खेला तो गेंद शॉर्ट फाइन-लेग की दिशा में ऊपर गई. नीचे खड़े श्रीसंत ने कैच लपका और भारत 5 रनों से मैच जीत गया था. जोगिंदर शर्मा ने 3.3 ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट लिया था.