भारत को2011 का वनडे विश्व कप जिताने वाले गैरी कस्टर्न पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अगले कोच हो सकते हैं. वहीं टेस्ट फॉर्मेट के लिए पीसीबी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी के बारे में विचार कर रहा है.
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बदलावों का दौर जारी है. आए दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कोई न कोई बड़े फैसले ले रहा हैं. इसी कड़ी में बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी को पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के लिए कोच नियुक्त करने का फैसला किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने गिलेस्पी को रेड बॉल और कर्स्टन को वनडे और टी20 फॉर्मेट के कोच के रूप में चुना है जबकि कर्स्टन को टेस्ट टीम की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार 30 मार्च को आधिकारिक तौर पर लाल गेंद और सफेद गेंद कोच के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में कहा गया है कि कोच के उम्मीदवारों के पास उनके पास न्यूनतम लेवल दो कोचिंग की पात्रता होने के अलावा घरेलू, अंतरराष्ट्रीय या फ्रैंचाइजी टीम को कोचिंग देने का कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए, साथ ही यह भी कहा गया है कि उच्च स्तर की कोचिंग पात्रता वाले उम्मीदवारों को नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी.
औपचारिकताएं पूरी होने के बाद होगी घोषणा
बता दें कि PCB ने सहायक मुख्य कोच के लिए एक पद की भी घोषणा की है. विज्ञापन में कहा गया है कि उम्मीदवार इस पद के लिए 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इसलिए अभी फिलहाल बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर गैरी और गिलेस्पी की नियुक्ति की घोषणा नहीं की है, सभी कोच नियुक्त करने की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
भारत को वनडे विश्व कप जीता चुके है गैरी कस्टर्न
आपको बता दें कि जिस पूर्व साउथ अफ्रीकी बैटर गैरी कस्टर्न को पाकिस्तान व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच नियुक्त करना चाहते है वह साल 2008 से 2011 तक भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे है. उन्होंने ही 28 साल के इंतजार के बाद 2011 में भारत वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. वह इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से भी जुड़े रहे. वह बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स का भी हिस्सा रहे हैं.
गैरी कर्स्टन इस समय दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन से करीब 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित दुनिया की पांच सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में शामिल खयेलित्शा के उन बच्चों को क्रिकेट खेलना सिखा रहे हैं, जो गैंगवार और गरीबी से जूझ रहे हैं और ड्रग्स की लत से परेशान हैं. अश्वेत बच्चों को बराबरी का दर्जा दिलाने और खेलों में समान मौके मुहैया कराने की यह अनूठी मुहिम ‘गुरू गैरी’ की ही है जिन्होंने वंचित तबके के कई बच्चों की जिंदगी बदल दी है. गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) का कैच ट्रस्ट फाउंडेशन ( पूर्व नाम गैरी कर्स्टन फाउंडेशन) यहां पांच स्कूलों में पांच से 19 वर्ष की उम्र के एक हजार से ऊपर बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दे चुका है. गैरी ने अपने कैरियर में 185 वनडे मैच खेले है जिनमें उन्होने 6798 रन बनाए है.
पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 71 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 137 पारियों में 26.1 की औसत से 259 सफलता प्राप्त की है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 93 पारियों में 18.7 की औसत से 1218 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और दो अर्द्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 97 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 96 पारियों में 25.4 की औसत से 142 सफलता प्राप्त की. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 289 रन निकले. गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भी खेला है. इस दौरान उन्हें एक सफलता हाथ लगी है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 24 रन निकले हैं.
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का अहम् कदम
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कोच की नियुक्ति का यह निर्णय संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिहाज से काफी हम माना जा रहा है. सूत्र के मुताबिक, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यह सुनिश्चित करने के लिए विज्ञापन दिया है कि जो भी कोच के रूप में नियुक्त किया जाता है, उसे अपनी योग्यता दिखाने के लिए उचित अनुबंध और कार्यकाल दिया जाए ताकि उन्हें किसी भी अध्यक्ष की इच्छा और पसंद के अनुसार बदला नहीं जा सके.
बता दें कि पिछले काफी समय में यह पहली बार है जब पीसीबी ने राष्ट्रीय टीम के कोच पद के लिए विज्ञापन दिया है. इससे पहले जका अशरफ और नजम सेठी के कार्यकाल में बिना किसी विज्ञापन के कोच को नियुक्त किया गया था. यहां तक की पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भी विदेशी सलाहकारों को बिना किसी विज्ञापन के नियुक्त किया था.