T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का पहला सीजन 2007 में हुआ था, तब से लेकर अब तक 8 सीजन हो चुके हैं. इस दौरान 6 देशों ने खिताब जीता.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो गया है. इस सीजन के पहले मैच में अमेरिका टीम ने कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है, इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से मुकाबला होना है. भारतीय टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी टीमों को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस बार कौन सी टीम चैंपियन बनेगी? इस सवाल का जवाब हमें फाइनल मैच के बाद ही मिलेगा, लेकिन इससे पहले आपको इस टूर्नामेंट की चैंपियन टीमों के बारे में जानना जरूरी है.

हम आपके लिए पहले सीजन यानी 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में खिताब जीत चुकी सभी टीमों लिस्ट लाए हैं. सबसे पहले टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था. 2007 का फाइनल मैच भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ था, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीतकर इतिहास रचा था. तब से लेकर अब तक भारत को अपने दूसरे खिताब का इंतजार है.

टी20 वर्ल्ड कप के विजेता देशों की लिस्ट

भारत (2007)
पाकिस्तान (2009)
इंग्लैंड (2010)
वेस्ट इंडीज (2012)
श्रीलंका (2014)
वेस्टइंडीज (2016)
ऑस्ट्रेलिया (2021)
इंग्लैंड (2022)

इन 2 टीमों ने 2-2 बार उठाई है ट्रॉफी

टी20 विश्व कप के इतिहास में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ही ऐसी 2 टीमों हैं, जिन्होंने 2-2 बार खिताब जीता है. वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में कमाल किया था, जबकि इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में ट्रॉफी अपने नाम की थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक