दुबई। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि दुबई में टी20 विश्व कप में रविवार को भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच जीतने का प्रबल दावेदार है. कार्तिक ने कहा कि भारतीय टीम अधिक प्रतिभाशाली है और खिलाड़ी भी अच्छे फॉर्म में हैं. रविवार को दुबई में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा, बुमराह और रिजवान को लेकर कही बड़ी बात
दिनेश कार्तिक ने एक सम्मेलन में कहा कि भारत पहले से एक मजबूत टीम है और खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. इसलिए भारत का पलड़ा भारी है. वहीं भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिनेश कार्तिक के विचारों से सहमति जताई. उन्होंने कहा कि भारत की स्थिति पाकिस्तान से अच्छी है.
IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने 12 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी
दिनेश कार्तिक ने इस ओर भी इशारा किया कि भारत के ज्यादातर खिलाड़ी हाल ही में हुए आईपीएल के मैचों में इन्ही जगहों पर खेले हैं. कपिल देव ने बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं और मैं चाहता हूं कि बुमराह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनें.
टी20 वर्ल्ड कप : वेस्टइंडीज की टूर्नामेंट में खराब शुरुआत, इंग्लैंड ने 55 रनों पर किया ऑल आउट
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं. जिसमें आज तक पाकिस्तान भारत से नहीं जीता है. 24 अक्टूबर को दोनों टीमें 2 साल बाद आमने-सामने होंगी. पिछली बार 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. 7 मुकाबलों में भारत से आज तक पाकिस्तान नहीं जीत पाया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक