दिल्ली. कोरोना काल के चलते अब ऐसी आशंका है कि इस साल भी T20 World Cup क्रिकेट मैच रद्द हो सकता है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इसकी आशंका जताई है. सौरव गांगुली ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अगर इस साल भी T20 World Cup रद्द हो सकता है, अगर ऐसा हुआ तो यह खेल के लिए बड़ी क्षति होगी.

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आगे कहा कि सभी हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल के आईसीसी T20 World Cup का आयोजन यूएई में करना पड़ रहा है. इसके पहले विश्व कप का आयोजन भारत में ही होना था.

इसे भी पढ़ें- Naseeruddin Shah के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सामने आईं पहली तस्वीरें, ऐसा है हाल …

उन्होंने कहा, ‘इस पर खेद होगा लेकिन किसी ने भी अपने पूरे जीवन में ऐसी परिस्थितियां नहीं देखी हैं. पिछले साल भी कोरोना के कारण विश्व कप को रद्द कर दिया गया था. यदि इस बार भी विश्व कप कोरोना के कारण रद्द होता है, तो इससे खेल को बहुत अधिक नुकसान होता. इसलिए हमने सुरक्षित स्थान पर आयोजन का फैसला किया.’

वहीं, अगर सबकुछ ठीक रहा और कोरोना के मामले में भी बढ़ोतरी नहीं हुई, तो तय शेड्यूल के मुताबिक टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) किया जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जबकि इसका फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई इस प्रमुख टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा.

इसे भी पढ़ें- England Test Series : चोटिल हुए Shubman Gill की जगह कौन लेगा? BCCI ने कही यह बात …

बता दें कि 16 टीमों का टूर्नामेंट यूएई के तीन शहरों (दुबई, शारजाह और अबुधाबी) और ओमान में खेला जाएगा. पिछले महीने बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने की पुष्टि कर दी थी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हम टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर रहे हैं. मालूम हो कि पिछले साल वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर को बाधित करने वाले कोविड-19 महामारी के साथ, आईसीसी ने 2020 विश्व कप को स्थगित कर दिया था, जो मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला था. इसके बाद यह फैसला किया कि भारत में 2021, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2022 संस्करण खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चोटिल सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को इंग्लैंड नहीं भेजने के फैसले पर उठे विवाद पर गुरुवार को कहा कि यह चयनसमिति से जुड़ा विषय है.

गौरतलब है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंगरे के जरिए 28 जून को गिल की जगह दो सलामी बल्लेबाजों को भेजने के लिए कहा था. उन्होंने पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडीक्कल के नाम भी सुझाए थे. लेकिन चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने दो दिन पहले तक कोई औपचारिक उत्तर नहीं भेजा था क्योंकि चार सलामी बल्लेबाज पहले से ही टीम में शामिल हैं.