T20 World Cup, Most Century: टी20 विश्व कप का पहला सीजन 2007 में हुा था, तब से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में 10 बैटर्स ने कुल 11 शतक जमाए हैं.

T20 World Cup, Most Century: इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच है. इसके खत्म होने के बाद टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा. इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में यह टूर्नामेंट खेला जाना है. साल 2007 में शुरू हुए टी20 विश्वकप में 2023 तक कुल 11 शतक लगे हैं. दस बल्लेबाजों ने मिलकर यह सेंचुरी जमाई हैं. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल का जलवा है, जिन्होंने टूर्नामेंट में पहली सेंचुरी जमाई हैं. उनके नाम कुल 2 शतक हैं.

टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज ने शतक जमाया था. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सुरेश रैना हैं, जिन्होंने साल 2010 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और 5 सिक्स शामिल थे. रैना के बाद कोई भी भारतीय बैटर इस टूर्नामेंट में शतक नहीं जमा पाया है.

T20 World Cup में शतक जमाने वाले 10 बल्लेबाज (T20 World Cup Most Century)

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 117 रन किए थे.

2. सुरेश रैना (भारत)

2010 के टी20 विश्व कप में अफ्रीकी टीम के खिलाफ 101 रन बनाए थे.

3. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)

 2010 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रन किए थे.

4. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

2012 के टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रनों की पारी खेली थी.

5. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)

2014 के टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 116 रन बनाए थे.

6. अहमद शहजाद (पाकिस्तान)

2014 के टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी.

7. तमीम इकबाल (बांग्लादेश)

2016 के टी20 विश्वकप में ओमान के खिलाफ 103 रन किए थे.

8. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

2016 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी.

9. जोस बटलर (इंग्लैंड)

2021 के टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 101 रन जोड़े थे.

10. राइली रूसो (साउथ अफ्रीका)

2022 के टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन किए थे.

11. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)

2022 के टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 104 रन किए थे.