T20 World Cup 2024 Prize Money: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 17 साल बाद दूसरा खिताब जीता. जब टीम इंडिया लौटी तो पूरे देश ने जश्न मनाया. खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम पर पैसों की बारिश हुई है. भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये का चेक मिला. इस प्राइज मनी को कोचिंग स्टाफ, रिजर्व प्लेयर्स और प्लेयर्स में बांटा गया.

रिजर्व खिलाड़ी को भी दिए गए पैसे

टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने सुपर 15 के अलावा 4 रिजर्व खिलाड़ियों शुभमन गिल, खलील अहमद, रिंकू सिंह और आवेश खान के समेत वर्ल्ड कप के लिए गई थी. इसके अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैँ जिन पर सिर्फ बैठे-बैठे ही पैसों की बारिश हो गई. इंडियंस एक्सप्रेसवे की रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व प्लेयर्स और 4 सेलेक्टर्स को 1-1 करोड़ रुपये दिया गया है. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में सिर्फ एक ही बदलाव किया था. पूरे स्क्वाड में 3 खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें वर्ल्ड कप के दौरान एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला. इस लिस्ट में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल जैसे धूरंधर शामिल थे. इन सभी खिलाड़ियों को प्राइज मनी के तौर पर 5-5 करोड़ की राशि दी गई.

जानें रोहित-विराट को कितने करोड़ मिले?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी उतना ही पैसा मिला जितना की बाकी सभी 15 खिलाड़ियों को मिला. 125 कोरड़ की प्राइज मनी में दोनों ही दिग्गडज खिलाड़ियों के हिस्से में 5-5 करोड़ रुपये आया है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

भारतीय टीम हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और उनके साथ-साथ कोच पारस महाम्ब्रे को 125 करोड़ में से ढाई-ढाई करोड़ रुपये मिले. इन प्लेयर्स के अलावा बाकी पैसों को टीम भारतीय टीम की देखरेख करने वाले स्टाफ को दिए गए. डॉक्टर्स समेत सभी को 2-2 करोड़ रुपये मिले. इसके साथ ही राहुल द्रविड़ की यह यादगार विदाई साबित हुई.