T20 World Cup 2024 के 26वें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम सुपर 8 में पहुंचने में सफल हो गई है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल शेफर्ड रदरफोर्ड वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे. उन्होंने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचने में अहम् योगदान दिया.

मैच में क्या हुआ ?

वेस्टइंडीज ने मैच में पहले बल्लेबाजी की, वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की ओर से Alzarri Joseph ने 4 विकेट लिए. वहीं, जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो टीम के 6 विकेट केवल 58 रन पर ही गिर गए थे लेकिन इसके बाद Sherfane Rutherford ने कमाल की पारी खेली और टीम को 149 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. रदरफोर्ड को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

बता दें कि दो बार का चैंपियन वेस्टइंडीज 2021 में सुपर 12 से बाहर हो गया था जबकि 2022 में वह ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाया था. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पावेल ने रदरफोर्ड की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह शानदार जीत है. यह देखना शानदार रहा कि हमारे किसी खिलाड़ी ने जिम्मेदारी संभाली. रदरफोर्ड की पारी ने हमें आत्मविश्वास दिलाया.

मैं तैयारी कर रहा था – रदरफोर्ड

शेरफेन रदरफोर्ड ने मैच के बाद अपनी पारी पर बात करते हुए कहा, “इस अवसर के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं दो महीने तक आईपीएल में था. मैं तैयारी कर रहा था, भले ही मैं खेल नहीं रहा था. लेकिन मैं विश्व कप में इसके लिए तैयारी कर रहा था. मैच को मैं गहराई तक ले जाना चाहता था यही मेरी योजना थी. मैंने और (डेरेन) सैमी ने इस बारे में बात की थी.”

रदरफोर्ड ने आगे कहा, “हमने इसे गहराई तक ले जाने और स्ट्राइक रोटेट करते रहने के बारे में बात की, क्योंकि मैं बाद में इसकी भरपाई कर सकता हूं. उनकी गेंदबाजी लाइनअप को देखते हुए मुझे पता था कि उनके पास दो ओवर कम हैं और मैं खुद से कह रहा था कि इस मैच को लास्ट तक ले जाना है. बचे हुए ओवर्स में मैं अधिक रन बनाना चाहता था. मेरी यही योजना थी और मुझे लगता है कि यह अच्छी तरह से काम कर गई. मैं आज रात चिकन करी खाउंगा.” बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में रदरफोर्ड को केकेआर ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन उन्हें एक मैच भी खेलने का मौका नहीं मिला. रदरफोर्ड ने साल 2019 में दिल्ली के लिए अपना आईपीएल डेब्यु किया था. रदरफोर्ड इससे पहले साल 2020 में मुंबई और साल 2022 के आईपीएल बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H