एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया है और एक्ट्रेस की फिल्में हिट रही हैं. वो हिंदी सिनेमा जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. हाल ही में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपनी शादी को लेकर कुछ खुलासा किया है. खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी शादी 2024 में नहीं बल्कि 2023 में हुई है.
इस बातचीत के दौरान तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने और भी कई मुद्दों पर बात किया है. इस दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर खूब हंगामा किया है. उन्होंने कहा, ”हमारी अरेंज मैरिज नहीं, लव मैरिज थी.” दरअसल, लोगों को कुछ पता ही नहीं चला क्योंकि मैंने कोई प्रेस रिलीज नहीं की और मेरी शादी साल 2024 नहीं बल्कि पिछले साल 2023 हुई है. अब लगभग एक साल हो गया है, हमने पिछले साल दिसंबर में कागजात पर हस्ताक्षर किए थे. शायद अगर मैंने आज ये न कहा होता तो मुझे पता ही नहीं चलता. हम चाहते थे कि हमारी निजी जिंदगी निजी रहे. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …
तापसी ने अपनी शादी का खुलासा क्यों नहीं किया?
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कहा, ”हम अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को अलग रखना चाहते थे. क्योंकि मैंने अपने कुछ सहकर्मियों को देखा है जब उनकी निजी जिंदगी बहुत ज्यादा उजागर हो जाती है तो उनकी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी दोनों प्रभावित होने लगती है. आपकी निजी जिंदगी में क्रेडिट के कम या ज्यादा होने का असर आपकी निजी जिंदगी पर दिखने लगता है और आपकी निजी जिंदगी प्रभावित होने लगती है. इसलिए मुझे अपने निजी जीवन के हमेशा व्यक्तिगत रहने और अपने पेशेवर जीवन के हमेशा पेशेवर रहने के बीच एक ठोस रेखा बनाए रखनी थी. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …
पारंपरिक तरीके से हुई थी शादी
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इसी साल 23 मार्च को उदयपुर में मैथियास बो (Mathias Boe) से शादी की थी. यह एक पारंपरिक समारोह था. उनकी शादी में केवल परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. तापसी पन्नू और मैथियास की शादी में अनुराग कश्यप, पल्लवी गुलाटी और कनिका ढिल्लों सहित उनके कुछ सेलिब्रिटी दोस्त शामिल हुए थे. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और मैथियास बो (Mathias Boe) ने साल 2013 में डेटिंग शुरू की और 11 साल तक साथ रहे. वे एक दूसरे के साथ हैं और बहुत खुश हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक