तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब मनोरंजन के साथ साथ विवादों में फंसता नजर आ रहा है. एक के बाद एक शो के एक्ट्रेस असित पर आरोप लगा रहें हैं. अब प्रोड्यूसर असित मोदी पर जेनिफर मिस्त्री के बाद शो में बावरी का रोल अदा करने वाली मोनिका भदौरिया भी आरोप लगाया है. उन्होंने असित मोदी पर को-स्टार्स के साथ बदतमीजी से बात करने के साथ ही कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा असित किसी को नहीं छोड़ते. वह हर किसी के साथ कनेक्ट होने के लिए ट्राई करते हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

एक्ट्रेस ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि जब उन्होंने शो छोड़ा, तो असित मोदी ने उन्हें धमकी दी कि मैं तुम्हें कहीं काम नहीं करने दूंगा. यही नहीं, बल्कि वह उनसे सेट पर निजी सवाल भी पूछते थे. मोनिका ने कहा कि असित मोदी उनसे फालतू बातें ज्यादा करते थे जैसे-तुम्हारे कितने बवॉयफ्रेंड हैं, तुम सिंगल तो हो ही नहीं सकती, तो तुम अभी किसके साथ आ रही हो. मोनिका ने यह तक कहा कि असित मोदी किसी को नहीं छोड़ते. वह लगभग हर किसी पर ट्राई मारते हैं.

मोनिका ने अपने बकाए पैसे की भी बात की है. उन्होंने कहा की असित ने कई का पैसा नहीं दिया. सैलेश लोढ़ा के बाद उन्होंने मुझे भी पैसे के लिए घुमाया है.

मोनिका ने बताया कि उनकी पेमेंट रोक दी गई थी. उनका जो इंक्रीमेंट होना था, वह नहीं हुआ. उन्होंने शो छोड़ दिया और इसके बाद भी पेमेंट को लेकर लगभग डेढ़ साल तक असित मोदी को कॉल लगाती रहीं. डेढ़ साल से असित मोदी ने उनके किसी कॉल का जवाब नहीं दिया, तो वह डायरेक्टली उनके ऑफिस पहुंच गईं लेकिन वह नहीं मिले.