सब टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से लोगों को हंसा रहा है. देखते दी देखते इस शो ने 17 साल पूरे कर लिया है. वहीं, अब शो को के 17 साल और 4500 एपिसोड्स के पूरे होने पर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने टीम के सभी स्टार्स के साथ एक शानदार सेलिब्रेशन किया है. ये शो साल 2008 में शुरू हुआ था और अब 2025 तक ये शो चल रहा है और अब भी ये शो सबको बहुत पसंद भी आ रहा है.

बता दें कि शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से 17 सालों में कई कलाकार आए हैं और गए हैं. हर एक कलाकार दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाया है. इस शो में सबसे ज्यादा दयाबेन ने दर्शकों का प्यार जीता है. 17 साल और 4500 एपिसोड्स के पूरे होने पर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

असित मोदी ने शेयर किया पोस्ट

शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने पूरी टीम के साथ 4500 एपिसोड्स का केक काटते हुए सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “एक बीज से शुरू हुआ सपना आज हजारों मुस्कुराहटों का बागीचा बन चुका है. पहले दिन से जुड़े साथियों, हमारी मेहनती टीम और पर्दे के पीछे के सभी साथियों का दिल से आभार. और आप दर्शकों के बिना ये सफ़र अधूरा था, आपका प्यार ही हमारी ताकत है. आगे भी हंसी, खुशी और सकारात्मकता का ये सफर यूं ही चलता रहेगा. हँसते रहिए, देखते रहिए.”

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के अब तक कुल 4501 एपिसोड का टेलिकास्ट हो चुका है. सोशल मीडिया पर एपिसोड का वीडियो वायरल हो रहा है. नए एपिसोड में गोकुलधाम वासियों पर गंभीर आरोप लगे हैं.