Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah इन दिनों विवादों में घिरा नजर आ रहा है. शो के मेकर्स पर यौन शौषण जैसे आरोप लगे है और यह आरोप कोई और नहीं बल्कि Jennifer Mistry Bansiwala ने लगाया है. Jennifer के इस आरोप के बाद शो में नजर आने वाले भिड़े भी भिड़ते हुए नजर आए हैं. उन्होंने Jennifer से अलग बयान दे दिया, जिस पर एक्ट्रेस भड़की हुई नजर आई हैं. उन्होंने भिड़े की बात पर रिएक्ट किया है. आइए जानते है क्या कहा है एक्ट्रेस ने.

बता दें की Jennifer तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर Asit Modi, सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इतना ही नहीं, तारफ मेहता फेम जेनिफर ने असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप भी लगाया था. Read More – Rakhi Sawant की जान को खतरा, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा …

जब Mandar Chandwadka (भिड़े) से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ अलग ही कहानी बताई. उन्होंने कहा था कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. सेट का माहौल बहुत अच्छा है तभी इतने सालों से लोग काम कर रहे हैं. यह बात सुनने के बाद जेनिफर मिस्त्री आग बबूला हो गई हैं.

जानिए क्या कहा एक्टर ने

जेनिफर मिस्त्री ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि मंदार मेरे अच्छे दोस्त था. मैं उसके इस बयान से काफी हैरान हूं. मंदार को सभी बातों के बारे में पता है. सिर्फ मंदार ही नहीं सोनालिका जोशी और अंबिका राजनकर को भी सब पता है. उन्हें पता था कि मैं सोहेल रमानी के खिलाफ केस करने वाली हूं. उन्होंने मुझसे पूछा भी था कि मैं ये केस क्यों कर रही हूं. मैंने उन्हें सब बताया था. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …

एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मंदार सच का साथ नहीं दे सकते हैं तो उन्हें इन चीजों से दूर रहना चाहिए. मंदार को सच के साथ खड़ा होना चाहिए. जेनिफर ने कहा कि तारक मेहता शो से मुझे पहचान मिली. लेकिन मेरे साथ जो हुआ उसे झूठला नहीं सकती हूं.