मुंबई. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में भिड़े मास्टर की बेटी सोनू का रोल कर चुकीं निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) अपने नए लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं उन्होंने अपने बालों को छोटा कर हेयर स्टाइल बदल ली है.
सोनू के बदले हुए इस अंदाज पर कई रिएक्शन मिले हैं. अपने नए लुक के साथ उन्होंने नए घर की भी फोटो साझा की है बहरहाल इस फोटो में दिखने वाला घर सच में निधि ने लिया है की नहीं ये तो सोचने वाली बात है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रही है सोनू की इस फोटो पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं. कुछ इसे स्मार्ट तो कुछ पुरानी सोनू को याद कर रहे हैं. एक यूजर ने उनकी तुलना गायिका फाल्गुनी पाठक से की तो वहीं एक यूजर ने पूछा है, “यह घर कहां है?” एक यूजर का कमेंट है, “कसम से बता रहा हूं, बहुत गंदी लग रही है.” एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा है, “ये कैसा बेहूदा लुक है. बकवास लग रही है. क्यों अपना लुक खराब कर रही हो.” एक यूजर ने पूछा है, “तारक मेहता को छोड़कर जंगलों में क्या कर रहे हो? खेती कर रहे हो या सब्जी उपजा रहे हो?”
निधि (Nidhi Bhanushali) कुछ समय पहले तब खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने अपने बाल छोटे करवाए थे और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की थीं. लोगों को निधि का यह फैसला पसंद नहीं आया था और उन्होंने उन्हें इसके लिए जमकर ट्रोल किया था. आपको बता दे, सोनू 2018 में अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से बाहर हो गई थीं. अब निधि Blogger के तौर पर काम कर रही हैं और देश-विदेश की यात्रा कर वीडियो बनाती हैं और वहां की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स तक पहुंचाती रहती हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- MP के इस जिले में किडनी मरीजों की संख्या बढ़ी: 3 साल में 5 गुना बढ़े डायलिसिस कराने वाले मरीज, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
- महाकुंभ के बीच CM ममता ने गंगासागर मेले पर फेंका सियासी पासा, मोदी सरकार से राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग की, बोलीं- कुंभ के लिए करोड़ों और गंगासागर के लिए एक पैसा नहीं…
- गुलाबी सूट, सिर पर सफेद दुपट्टा… वाराणसी पहुंची स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स, महाकुंभ में लगाएंगी आस्था की डुबकी
- 5 खरीदी केन्द्रों में 52.84 लाख की गड़बड़ी, 1704 क्विंटल अतिरिक्त धान बरामद, प्रभारियों के खिलाफ मामला दर्ज
- Odisha News: जंगलों में आग से निपटने में AI तकनीक की मदद लेगा ओडिशा, प्रदेश के वनों में लगाए गए नये टेक्नॉलॉजी के कैमरे