Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तहव्वुर राणा को लेकर भारतीय एजेंसी की टीम अमेरिका से रवाना हो चुकी है। आज (गुरुवार) दोपहर में स्पेशल विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। यहां से तहव्वुर को गिरफ्तार कर NIA हेडक्वाटर ले जाया जाएगा।

Tariff पर ट्रंप का यू-टर्नः 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ रोका, भारत समेत 75 देशों को राहत, जानें आखिर क्यों अमेरिकी राष्ट्रपति को पीछे खींचने पड़े अपने कदम

भारत पहुंचते ही तहव्वुर राणा को दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। NIA अदालत से राणा की कस्टडी (हिरासत) मांगेगी ताकि उससे पूछताछ की जा सके।

तहव्वुर राणा को ला रही विमान ने अमेरिका से भरी उड़ान, तिहाड़ जेल में रहेगा आतंकी, NIA ने दिल्ली ट्रांसफर कराया 26/11 केस

इधर भारत सरकार ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के रूप में एडवोकेट नरेंद्र मान को नियुक्त किया है। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सरकार ने यह कदम मामले की प्रभावी और निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है।

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से चीन में मचा गदर, बीच समंदर में माल छोड़कर भाग रहें जिनपिंग के एक्सपोर्टर्स- US China Trade War

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर राणा को विशेष एनआईए न्यायाधीश के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, यदि वर्चुअल पेशी संभव नहीं होती, तो उसे विशेष न्यायाधीश के आवास पर शारीरिक रूप से प्रस्तुत किया जा सकता है, क्योंकि महावीर जयंती के चलते कोर्ट बंद रहेगी।

सारे जाट… दिमाग से पैदल हैंः वीरेंद्र सहवाग के बेतुके बयान के बाद मचा बवाल, खुद भी इसी समुदाय से आते हैं, देखें वीडियो

राणा को लेकर हुआ सिक्रेट बैठक

तहव्वुर राणा को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था। राणा को अमेरिका में लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए दोषी ठहराया गया था। अब तक वह लॉस एंजिल्स के एक डिटेंशन सेंटर में बंद था। इस बीच, राणा को भारत लाने को लेकर होम मिनिस्ट्री में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मीटिंग की।

‘मोदी जी देश बेचकर चल देंगे और हम…’, कांग्रेस के अधिवेशन का दूसरा दिन, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- जहरीले सिद्धांतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा

अक्टूबर 2009 में शिकागो में हुआ था गिरफ्तार

अमेरिका के शिकागो में अक्टूबर 2009 में FBI ने ओ’हेयर एयरपोर्ट से तहव्वुर राणा को गिरफ्तार किया था। राणा पर मुंबई और कोपेनहेगन में आंतकी हमले को अंजाम देने के लिए जरूरी सामान मुहैया कराने का आरोप था। हेडली की गवाही के आधार पर तहव्वुर को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। वह अमेरिका के लॉस एंजिल्स के एक डिटेंशन सेंटर में बंद ता। राणा को अमेरिका में लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए दोषी ठहराया गया था।

डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं पर भी टैरिफ लगाने का किया ऐलान, भारतीय कंपनियों को होगा बड़ा नुकसान, हर वर्ष अमेरिका को 94 हजार करोड़ की दवाएं एक्सपोर्ट करता है भारत

तहव्वुर पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर रहा, कनाडाई नागरिक

64 साल का तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। तहव्वुर हुसैन पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के तौर पर काम करता था। इसके बाद वह 1997 में कनाडा चला गया और वहां इमिग्रेशन सर्विसेस देने वाले बिजनेसमैन के तौर पर काम शुरू किया। कनाडा से वह अमेरिका पहुंचा और शिकागो सहित कई लोकेशंस पर फर्स्ट वर्ल्ड इमिग्रेशन सर्विसेज नाम से कंसल्टेंसी फर्म खोली। अमेरिकी कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, राणा कई बार कनाडा, पाकिस्तान, जर्मनी और इंग्लैंड भी गया था। वह लगभग 7 भाषाएं बोल सकता है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m