निर्देशक और लेखिका ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने हाल ही में अपने फ़ॉलोअर्स के साथ हेल्थ अपडेट शेयर किया है. हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी का पता चलने के 7 साल बाद फिर से यही बीमारी हो गई है. वहीं, अब ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ एक पोस्ट में अपनी रिकवरी प्रक्रिया को शेयर की है.

सामने आए पोस्ट में ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) एक सूरजमुखी का फूल पकड़े हुए दिख रही हैं. आमतौर पर इस फूल को उम्मीद और लचीलेपन से जोड़ा जाता है. इस पोस्ट में ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने लिखा, “आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं का आनंद ले रही हूँ! वे जादुई हैं. शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया! घर वापस आ गई हूँ और ठीक हो रही हूँ.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने आगे लिखा, “मैं आप में से कुछ लोगों को जानती हूँ जो प्रार्थना कर रहे हैं और बहुत से ऐसे हैं जिन्हें मैं नहीं जानती और फिर भी मैं आपकी सारी अच्छाइयों को अनुग्रह के साथ स्वीकार करती हूँ, इसी तरह आप में से कुछ लोग मुझे जानते हैं और कुछ शायद नहीं जानते हों, लेकिन मैं आप सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हूँ और जब ऐसा संबंध बनता है जो वास्तविक रिश्ते से परे होता है तो उसे मानवता कहते हैं जो आध्यात्मिकता का सर्वोच्च रूप है.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के इस पोस्ट पर लोग उनका काफी सपोर्ट कर रहे हैं. फैंस के साथ-साथ राजकुमार राव, मनदीरा बेदी, भूमि पेडनेकर जैसे कई मशहूर हस्तियों ने भी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के पोस्ट पर अपना प्यार भेजा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक