सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। कोविड-19 प्रोटोकाल गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर निजी क्लीनिक को बुधवार को प्रशासन ने सील कर दिया है. रामानुजगंज नगर पंचायत स्थित क्लीनिक पर की गई कार्रवाई से अन्य क्लीनिक संचालकों में दहशत है.
डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार विवेक चंद्रा ने बताया रामानुजगंज डॉ. नेयाजुउद्दीन अंसारी शहर के अंदर यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति से क्लीनिक का संचालन करते हैं. इनके द्वारा सर्दी-खांसी वाले मरीज का भी बगैर कोविड-19 रिपोर्ट के ही इलाज किया जा रहा था. इस पर इन्हें पहले भी समझाइश दी गई थी, लेकिन फिर भी इलाज जारी रखने पर सील करने की कार्रवाई की गई है.