दिल्ली। कई देशों के लिए चीन की हरकतें बर्दाश्त से बाहर होती जा रही हैं। चीन की हरकतों से परेशान ताइवान ने उसे ऐसा सबक सिखाया जो लंबे समय तक चीनी याद रखेंगे।
दरअसल, ताइवान को चीन लगातार धमकी देता आ रहा है। चीन ने ताइवान को चेतावनी देते हुए कहाकि अगर वह चीन के साथ मर्जर के लिए तैयार नहीं होगा तो चीन उस पर हमला करेगा। इस बीच चीन ने ताइवान को धमकाने के मकसद से उसके क्षेत्र में अपने लड़ाकू विमान भेजे। चीन की इस हरकत का करारा जवाब देते हुए ताइवान के विमानों ने चीन के लड़ाकू जहाजों को खदेड़ दिया। ये चीन के लिए एक करारा सबक माना जा रहा है।
गौरतलब है कि चीनी विमान एक हफ्ते के अंदर ताइवान की वायुसीमा में तीन बार घुसपैठ कर चुके हैं लेकिन हर वह उन्हें भागना पड़ा है। चीन सालों से ताइवान को अपना हिस्सा मानता है जबकि ताइवान में लोकतंत्र है और वहां चुनी हुई सरकार है। खबरों के मुताबिक चीनी सेना के जे-10 विमानों ने ताइवान की वायुसीमा में घुसपैठ की थी। जिसका करारा जवाब देते हुए ताइवान ने चीनी सेना के विमान को दौड़ाकर भगा दिया।