मुंबई. दक्षिण एशियाई देश ताइवान की संसद ने शुक्रवार को समलैंगिक विवाह को मंजूरी दे दी. लंबे समय से ताइवान में इस विषय पर चल रही बहस के बीच संसद में इस पर हुए मतदान में 66 पक्ष में 27 विपक्ष में मत पड़े. राष्ट्रपति की मुहर लगते ही यह बिल अस्तित्व में आ जाएगा.

ताइवान की संसद में जिस समय इस बिल पर मुहर लग रही थी, तब दूसरी ओर राजधानी ताइपे की सड़कों पर में बरसात के बीच हाथ में झंडा और तख्ती लिए एशियास फर्स्ट (एशिया का पहला) और वे टू गो, ताइवान की आवाज बुलंद करते हुए बड़ी संख्या में समलैंगिक प्रदर्शन कर रहे थे.

हालांकि इस बिल का सबसे बड़े दल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) ने समर्थन किया है, लेकिन इससे दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी में साइ इंग-वेन को कठिनाई आ सकती है. राष्ट्रपति की मुहर लगने के साथ समलैंगिक विवाह को भी स्त्री-पुरुष विवाह की तरह ही वैधानिक मान्यता मिल जाएगी.