भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा रही है. उस तरह से बुनियादी ढांचे में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. कई कंपनियां लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की कोशिश कर रही हैं. अब ताइवान की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी गोगोरो (Gogoro) ने भारतीय बाजार में एंट्री करने की तैयारी कर ली है.
गोगोरो (Gogoro) 3 नवंबर को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसके लिए हीरो मोटोकॉर्प से साझेदारी की है. गोगोरो लो स्पीड और हाई स्पीड दोनों तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है. कंपनी के कई मॉडल इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद हैं. बता दें कि कंपनी पिछले कुछ दिनों से हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर भारत में चार्जिंग स्टेशन और स्वैपिंग इंस्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी भारतीय बाजार में लंबी रेंज लॉन्च करेगी. Read More – HBD Anjali Arora : ‘कच्चा बादाम’ पर डांस कर रातों रात स्टार बनी अंजलि अरोड़ा, देर रात पार्टी में बर्थडे गर्ल का दिखा बेहद हॉट अंदाज, See Photos …
इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी स्वैपिंग एक तरह से बैटरी चार्ज करने का विकल्प है. इस सुविधा के साथ वाहन मालिक एक बार बैटरी खत्म होने के बाद उसे चार्ज करने की जगह बैटरी को बदल सकते हैं. इस तकनीक का ये फायदा होता है कि इससे बैटरी चार्ज करने में लगने वाला समय बचता है.
गोगोरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में यूनिक डिजाइन के साथ कई शानदार फीचर्स भी देती है. भारत में लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल LED लाइटिंग, LED इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ और ऐप कनेक्टिविटी, मल्टी राइड मोड, रिमोट स्टार्ट, एंटी थेप्ट अलार्म जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है. इसके साथ कंपनी राइडर की जरूरत को देखते हुए कई नए यूजफुल फीचर्स दे सकती है. इस स्कूटर की कीमत 80 से 85 हजार रुपए के बीच हो सकती है. Read More – नाश्ते में पालक पराठा खाना होगा परफेक्ट फूड डिश, दिन की शुरुआत करें हेल्दी …
90km की रेंज और 30km/h की टॉप स्पीड
गोगोरो भारत में लो स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. इस स्कूटर में कंपनी 1.9 kWh क्षमता वाला लिथियम ऑयन बैटरी पैक देने वाली है. जिसके साथ 250 w पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा जाएगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज पर 80 से 90 किलोमीटर की हो सकती है. जिसके साथ 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल सकती है. माना जा रहा है कि इसकी बैटरी को स्वैप करके चलाया जाएगा. हाल ही में बाज बाइक्स ने भी बैटरी स्वैप वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है.
भारतीय बाजार में भी बैटरी स्वैपिंग की सुविधा वाले स्कूटर मिलते हैं. इन स्कूटर्स में बाउंस इनफिनिटी और हीरो मोटोकॉर्प का विदा ब्रॉन्ड के स्कूटर हैं. हीरो की ओर से इन स्कूटर्स को हाल में ही पेश किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से हीरो के साथ बैटरी के लिए साझेदारी भी की गई है. हालांकि ताइवान की कंपनी गोगोरो बैटरी स्वैपिंग तकनीक के साथ अपने स्कूटर को भी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है. कंपनी की ओर से कई देशों में सुपर स्पोर्ट, गोगोरो 2 सीरीज, डिलाइट, वीवा एक्सएल, वीवा मिक्स, वीवा और एस वन नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक