Pets Care in Winter: ठंड का मौसम चल रहा है और अब धीरे धीरे मौसम में ठंडकता और बढ़ रही है. और ऐसे में हर किसी को अपने सेहत का खास ख्याल रखना पड़ता है. जिस तरह हमें ख़ुद को ठंड से बचाना होता है उसी तरह हमें सर्दियों में पालतू जानवरों की देखभाल करना भी बेहद जरूरी होता है, खासकर जब तापमान गिरता है और मौसम अचानक बदलता है. आज हम आपको कुछ असरदार तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने पालतू को ठंड से सुरक्षित रख सकते हैं.

गर्म कपड़े पहनाएं

छोटे बालों वाले, बूढ़े या बीमार पालतू को खास तौर पर स्वेटर या जैकेट की जरूरत होती है.बाहर टहलने ले जाने से पहले उन्हें अच्छी तरह गर्म कपड़े पहनाएं.

सोने की जगह को आरामदायक और गर्म रखें

ठंडी टाइल या फर्श पालतू की सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकती है.उनके बिस्तर में मोटा कंबल, गद्दा या रजाई रखें.बिस्तर को हवा के सीधे झोंकों (ड्राफ्ट) से दूर रखें.

ठंड के दिनों में स्नान कम करें

बार-बार नहलाने से उनकी त्वचा सूख सकती है.जरूरत पड़ने पर हल्के गुनगुने पानी से नहलाएं और तुरंत सुखाएं. ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

भोजन में गर्माहट बढ़ाएं

सर्दियों में पालतू के खाने में थोड़ा पौष्टिकता और ऊर्जा बढ़ाना फायदेमंद है.हल्का-गुनगुना भोजन दें ताकि शरीर का तापमान संतुलित रहे.पानी पीने में आलस न करें—हमेशा गुनगुना/कम ठंडा पानी दें.

बाहर टहलाना जरूरी लेकिन सावधानी से

बहुत ज्यादा ठंड, कोहरा या हवा में उन्हें बाहर ज्यादा देर तक न रखें.पैरों को ठंडी जमीन या बर्फ से बचाएं.घर आने पर उनके पंजे साफ और सूखे कर दें.

त्वचा और बालों की देखभाल

सर्दियों में त्वचा सूखने का खतरा बढ़ जाता है.हल्की मालिश (कोकोनट/ऑलिव ऑयल से) से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और गर्माहट मिलती है.उनके कोट (फर) की नियमित ब्रशिंग करें.

कमजोर या बीमार पालतू पर खास ध्यान

बूढ़े पालतू को ठंड में जोड़ों में दर्द की समस्या ज्यादा होती है.सुस्ती, कांपना, खांसना या भूख कम होना दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

घर के अंदर गतिविधि बढ़ाएं

सर्दियों में बाहर खेलने का समय कम हो जाता है, इसलिए घर में इनडोर गेम्स खिलाएं ताकि वे एक्टिव बने रहें.