शादी के बाद पैरेंट्स बनना किसी भी कपल के जीवन में ढेरों खुशियां ला देता हैं। लेकिन बच्चा होने से पहले महिलाओं को प्रेगनेंसी का मुश्किल सफर तय करना होता हैं जिसको आसान बनाने का काम होता हैं पतियों का। आप अपनी पत्नी की मेडिकल कंडीशन में तो कोई बदलाव नहीं ला सकते हैं, लेकिन उन्हें एक सकारात्मक माहौल जरूर दे सकते हैं ताकि उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे।
अपनी डिलीवरी, बढ़ते वजन और गर्भस्थ शिशु के स्वस्थ रहने की चिंता महिलाओं को परेशान करती रहती हैं। ऐसे में आपका साथ उनके लिए सबसे बड़ी मेडिसिन का काम करता हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जो हर पुरुष को अपनी प्रेगनेंट वाइफ के लिए करनी चाहिए।
घर के कामकाज संभालें
गर्भावस्था के समय महिलाओं का शरीर बहुत कुछ सहन करता है। शिशु के बढ़ने की वजह से उनके लिए घर के कामकाज करना बहुत मुश्किल होता है। साफ-सफाई वाले प्रोडक्टस से प्रेगनेंसी में मतली हो सकती है इसलिए टॉयलेट, बाथरूम या किचन आदि साफ करने का काम पति को संभाल लेना चाहिए। प्रेगनेंसी में झाडू और पोछा भी लगाना मुश्किल होता है इसलिए ये सब काम भी प्रेगनेंट वाइफ को न करने दें।
खान-पान और दवाई का रखें पूरा ध्यान
प्रेगनेंसी के दौरान औरतों को पौष्टिक आहार की जरूरत होती है और साथ ही डॉक्टर की बताई दवाओं को भी समय पर लेने की जरूरत होती है। ऐसे में पति की ड्यूटी बन जाती है कि वो पत्नी के खाने-पीने और दवाई लेने का एक टाइमटेबल बनाएं और हो सके तो पत्नी के मोबाइल में अलार्म सेट करके रखे। इससे पति की अनुपस्थिति के दौरान पत्नि अलार्म के जरिए सचेत हो जाएगी और समय पर अपनी दवाई ले लेंगी।
मूड स्विंग के दौरान प्यार से करे हैंडल
गर्भावस्था में पेट के अंदर एक नई जान पल रही होती है, जिसके कारण प्रेगनेंसी के दौरान महिला में काफी हॉर्मोनल बदलाव आते हैं। इस वजह से गर्भवती महिला को काफी ज्यादा मूड स्विंग होते हैं। जिसके लक्षणों में चिड़चिड़ापन, जिद, उदासी आदि शामिल हो सकते हैं। ये एक नैचुरल प्रोसेस है, ऐसे समय में पति की जिम्मेदारी होती है कि वो पत्नी को बड़े ही प्यार से हैंडल करे ना कि उस पर गुस्सा करे।
आराम और वाक का रखें ख्याल
अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के आराम का पूरा ख्याल रखें और सुबह-शाम उनके साथ वॉक करने का प्रोगाम बनाएं। इससे वाइफ को ना सिर्फ शारीरिक रूप से फायदा मिलेगा बल्कि मानसिक स्तर पर भी अच्छा लगेगा। वॉक करते हुए आप उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे और उनकी प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली तकलीफों का अहसास भी कम होगा।
स्पेशल फील कराएं
प्रेगनेंसी के समय आपकी पत्नी कई तरह की समस्याओं से गुजर रही होती है। ऐसे में आप अगर उसे स्पेशल फील कराएंगे तो वो भी इस समय को एन्जॉय करने की कोशिश करेगी। आप अपनी पत्नी के लिए कभी चाय या डिनर में उसके लिए कुछ खास बना सकते हैं। आपकी ये चीजें उसे महसूस कराएंगी कि आप उसे कितना प्यार करते हैं।
पत्नी के साथ खास बातचीत
प्रेगनेंसी में महिलाएं चिड़चिड़ाहट और घबराहट महसूस करती हैं। ऐसे में वह पति का साथ चाहती हैं। वहीं अगर पति इस दौर पर पत्नी की बात ना सुने तो उनकी चिड़चिड़ाहट बढ़ जाती है। ऐसे में पति की जिम्मेदारी है कि वह अपनी पत्नी की पूरी बात सुने और साथ ही अपने दिल की बात भी बताएं। इससे अलग पति अपने ऑफिस या अपने वर्कप्लेस के माहौल के बारे में भी बता सकता है। ऐसा करने से पति पत्नी का रिश्ता मजबूत होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Stock Market Red Alert: अभी और गिरावट का सामना करेगा मार्केट, जानिए क्यों बिकवाली के मिल रहे संकेत…
- Sanjay Leela Bhansali के सेट को लेकर Haarsh Limbachiyaa का बड़ा खुलासा, कहा- ‘मैंने देखा कि सेट पर वो बदतमीजी’ …
- Bihar News: तीसरी टीचर भर्ती में चयनित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, पढ़ें पूरी खबर…
- यात्रियों की जान से खिलवाड़, VIDEO: बिना फ्रंट कांच के सड़क पर दौड़ाई बस, परिवहन विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल
- वन अमले और पुलिस पर हमला करने वाले 8 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 18 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, अन्य की तलाश जारी