झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा को कोलकाता और बेंगलुरु से डाइरेक्ट फ्लाइट के माध्यम से जोड़ने के लिए वीर सुरेंद्र साई एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार है. सुरेंद्र साई एयरपोर्ट से कोलकाता और बेंगलुरु के लिए दैनिक उड़ान क्रमशः 5 नवंबर और 15 नवंबर से शुरू होगी.

इंडिगो द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, झारसुगुड़ा जाने वाली फ्लाइट शाम 5.50 बजे कोलकाता से उड़ान भरेगी और शाम 7.25 बजे झारसुगुड़ा पहुंचेगी. वहीं, यह झारसुगुड़ा से शाम 7.55 बजे उड़ान भरेगी और रात 9.20 बजे कोलकाता में लैंड करेगी.

इसी प्रकार, झारसुगुड़ा के लिए फ्लाइट 15 नवंबर को सुबह 10.15 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी और दोपहर 12.20 बजे झारसुगुड़ा पहुंचेगी और यह झारसुगुड़ा से दोपहर 12.50 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 2.55 बजे बेंगलुरु में उतरेगी.

बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सितंबर, 2018 को झारसुगुड़ा में वीर सुरेंद्र साई एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. केंद्र की उड़ान योजना के तहत 200 करोड़ रुपये की लागत में वीर सुरेंद्र साई एयरपोर्ट बनाया गया है, जिसमें ओडिशा सरकार ने भी 75 करोड़ रुपये निवेश किया है.