Samsung फिर धमाल मचाने वाला है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि Samsung Unpacked 2023 इवेंट जुलाई में किया जाएगा. बता दें, वैसे ये इवेंट अगस्त में होता है. अगले अनपैक्ड में सैमसंग के नए फोल्डिंग डिवाइस पेश किए जाएंगे, जिसमें Z फोल्ड 5 और Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं. इस इवेंट में स्मार्टवॉच और टैबलेट को भी लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने ऐलान किया है कि इस साल इवेंट साउथ कोरिया के सियोल में होगा.

कहां होगा इवेंट?

सैमसंग ने अपकमिंग इवेंट की जानकारी प्रेस रिलीज करके दी है. अनपैक्ड इवेंट Samseong-dong के COEX में होगा. ये जगह अपने आप में बेहद खास है. कंपनी ने बताया है कि इस यूनिक प्लेस पर दुनिया को भूत, वर्तमान और भविष्य का मिला हुआ एक्सपीरियंस मिलेगा. ये जगह Seoul की व्याख्या करती है.

प्रेस रिलीज में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेसिडेंट और मोबाइल एक्सपीरियंस हेड, TM Roh ने बताया, ‘Seoul में Galaxy Unpacked इवेंट को होस्ट करने के बड़े मायने हैं. ये शहर इनोवेशन और कल्चर के साथ फोल्डेबल कैटेगरी का इमर्जिंग पॉइंट है.’ पिछले कई सालों में सैमसंग ने अलग-अलग शहरों में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट ऑर्गेनाइज किया है.

Samsung Galaxy Unpacked 2023

गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 निस्संदेह इस साल सैमसंग के सबसे बहुप्रतीक्षित डिवाइस में से एक है. गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में 7.6 इंच की इंटरनल डिस्प्ले और 6.2 इंच की कवर स्क्रीन होने की उम्मीद है. फोल्डेबल से बेहतर हिंग मैकेनिज्म की उम्मीद की जाती है जो निश्चित रूप से डिवाइस को अधिक टिकाऊ बना देगा, लेकिन यह भी कहा जाता है कि इसमें एक ऐसा डिजाइन है जो इसे गैपलेस बना देगा. दूसरी ओर, गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 3.4-इंच कवर डिस्प्ले और समान वॉटर-ड्रॉप हिंज के साथ आने की उम्मीद है.