लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद पुलिस अभियान चला रही है और अवैध रूप से फ्लैशर बत्ती गाड़ियों से हटवा रही है और हूटर भी उतरवा रही है. अब पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि अभियान की आड़ में प्रशासनिक अफसरों की बेइज्जती कर रही है. प्रशासनिक अफसरों का बीच सड़क पर वीडियो बनाया जा रहा है.
कई जिलों में बकायदा अभियान चल रहा है. इस अभियान के चपेट में आ रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी और जनपदों में तैनात जूनियर और सीनियर पीसीएस, जूनियर IAS भी. अन्य आपात सेवाओं जैसे मेडिकल सर्विसेस से सीएमओ इत्यादि की बत्ती उतरवाई जा रही है. ये काम पुलिस वाले बहुत मन से कर रहे हैं.
इस अभियान में RTO, ARTO बैकफुट पर है, जबकि बत्ती और हूटर उतारने में पुलिस आगे हैं. हालांकि इस अभियान में पुलिस के इस रवैये को लेकर ADM, SDM, CMO, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आक्रोशित हैं. इतना ही नहीं कई जनपदों में तैनात जूनियर IAS और PCS अफसर भी परेशान हैं. बीच सड़क ऐसी कार्रवाई को प्रशासनिक अफसर बेइज्जती मान रहे हैं.
कई अधिकारियों की गाड़ी से निकाला हूटर
एक नायब तहसीलदार अपनी प्रेगनेंट पत्नी को लेकर जा रहे थे, तो पुलिस ने बत्ती हटवाई और चालान काट दिया. मिर्जापुर में अपर जिलाधिकारी की बत्ती पुलिस ने बीच सड़क उतार ली. सहारनपुर में तैनात महिला SDM का CO ने हूटर उतरवा दिया है. कासगंज में तैनात SDM का भी हूटर पुलिस ने उतरवा दिया है.
प्रशासनिक अफसरों में रोष
इस मामले को लेकर प्रशासनिक अफसरों में पुलिस का बर्ताव के प्रति रोष है. वो अपने अपने ग्रुप पर नाराजगी प्रकट कर रहे हैं. जिलों में पुलिस और प्रशासन की अदावत में ये नया मामला जुड़ गया है.
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक