बच्चे किसी भी उम्र के हो उनके मनोरंजन का साथी बनते हैं उनके खिलौने जो सभी को पसंद आते हैं. बच्चों का खिलौनों से अलग ही रिश्ता और लगाव होता हैं जो आसानी से देखा जा सकता हैं. खिलौने बच्चों को सीखाने का भी एक जरिया बनता हैं. खेलखेल में ही बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है. ऐसे में बच्चों के लिए खिलौने खरीदते समय जरूरी हो जाता हैं कि कुछ जरूरी बातों पर ध्यान दिया जाए ताकि बच्चों की जरूरत को समझते हुए उनकी पसंद के खिलौने लिए जा सकें. आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.

बच्चों के लिए Safe हो

बच्चे के लिए खिलौने खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि वो पूरी तरह से उनके लिए Safe हो. खिलौने ज्यादा नुकीले न हों इससे बच्चे को चोट लग सकती है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि खिलौने बहुत ज्यादा Colorfull न हों क्योंकि रंगों में केमिकल्स की वजह से खिलौने विषाक्त हो सकते हैं. जिससे बच्चे की सेहत को खतरा हो सकता है. Read More – Today’s Recipe : अब कढ़ाई पर आसानी से बनाएं Garlic Bread, ओवन की नहीं पड़ेगी जरूरत …

तय करें प्राथमिकताएं

यह भी एक जरूरी टिप है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. आजकल वुडन से लेकर प्लास्टिक तक, Soft Toy से लेकर एजुकेशनल गेम्स तक बच्चों के लिए काफी कुछ अवेलेबल हैं. इसलिए, जब भी आप Online खिलौने खरीदें, तो पहले यह जरूर तय करें कि आप बच्चे के लिए किस तरह के खिलौने खरीदना चाहती हैं. जब आपके दिमाग में पहले से ही खिलौनों को लेकर रूपरेखा तैयार होती है तो आप बच्चे के साथ बैठकर एक बेहतरीन खिलौना खरीद सकती हैं.

उम्र के उपयुक्त हो

जब भी आप छोटे बच्चों के लिए खिलौना खरीदने जाएं, तो ध्यान रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात है कि खिलौनों का बच्चे की उम्र के साथ कितनी उपयोगिता है? अगर आप सही खिलौना नहीं लेंगे, फिर आपके बच्चे की रूचि इन खिलौनों के साथ नहीं होगा. इसी बात को दूसरों के बच्चों के लिए भी उपहार खरीदते समय ध्यान देना आवश्यक है. छोटे बच्चों के लिए खिलौनें खरीदते समय उनकी उम्र का ध्यान रखें. Read More – बालों को शैम्पू करें पर ये गलतियां करने से बचें, नहीं तो जल्दी बाल हो जाएंगे खराब और कमजोर …

क्रिएटिव थिंकिंग वाले हो

खिलौने बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद होते हैं और बच्चे उससे बहुत ज्यादा खेलते हैं. बच्चे अकेले होने पर अधिकतर या तो सो रहे होते हैं, या फिर खिलौनों के साथ खेल रहे होते हैं. छोटे बच्चे अपनी Imegination का उपयोग अधिक करते हैं. इसलिए यह ध्यान रखें कि आप उन्हें जो Toys दे रहे हैं, वे बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं. मसलन, अगर कुछ बिल्डिंग ब्लॉक खरीदेंगे, तो बच्चा जो उसे इधर-उधर बिखेर कर कोई आकृति बनाने की कोशिश करेगा. इससे उनकी रचनात्मकता को बढ़ने का मौका देता है.

एजुकेट करने वाले हो

बच्चों के लिए ऐसे खिलौने का चुनाव करें जो मनोरंजन के साथ उनको एजुकेट भी कर सके. बच्चों के लिए प्रकृति, साहित्य, विज्ञान और गणित जैसे विषयों से जुड़े खिलौनों को चुने. बच्चों के साथ खेलकर पहले खिलौने के बारे में उनको पूरी जानकारी दें ताकि बच्चा आसानी से समझ सके और बाद में खिलौने के जरिये उसको शिक्षा भी मिल सके.

सामाजिक मूल्यों की शिक्षा देने वाले हो

खिलौने ऐसे होने चाहिए जो बच्चों को सामाजिक मूल्यों के प्रति शिक्षित कर सकें. बच्चों को बंदूक या तलवार जैसे खिलौने नहीं देने चाहिए न ही चोर, डकैत की वेशभूषा वाले खिलौने ही देने चाहिए. क्योंकि बच्चे खिलौनों से भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं इसलिए ऐसे खिलौने बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डालते हैं.