रायपुर – स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक और आयुक्त स्वास्थ्य आर प्रसन्ना के नेतृत्व में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के विभाग अध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक की. डॉक्टरों को मरीजों के इलाज के बाद उनका फ़ीडबैक लेने के निर्देश दिए गए हैं. यह इसलिए कहा गया ताकि मरीजों की समस्याएं निचले स्तर पर ही सुलझाई जा सके.

डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल का सचिव बारीक और प्रसन्ना ने गुरुवार को निरीक्षण किया. उसके बाद सभी विभागीय अध्यक्ष के साथ उन्होंने बैठक ली. बैठक में समस्त विभाग में मशीनरी आवश्यकताओं के साथ ही चिकित्सकीय आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली और मांग बनाकर भेजने को लेकर दिशा निर्देश दिए.

इस बैठक में विशेष तौर पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य को लेकर जोर दिया गया, और स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, मेडिसिन, सर्जरी तथी ह्रदय रोरग विभाग की आवश्यकताओं के संदर्भ में जानकारी भी ली. इसके साथ ही चिकित्सालय के विस्तार के संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.

बैठक में सचिव स्वास्थ्य निहारिका बारिक, आयुक्त स्वास्थ्य आर प्रसन्ना, उपसचिव स्वास्थ्य डॉ. प्रियंका शुक्ला, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, डीएमई डॉ. ए. के. चंद्राकर, अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज रायपुर डॉ. आभा सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे.