अभिषेक सेमर, तखतपुर. तखतपुर तहसील कोटवार संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय हड़ताल कर अपनी मांग को लेकर तखतपुर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग जल्द पूरा कर अपनी बात रखी. मांग लेकर मुख्यमंत्री को वादा निभाने नगर में वादा निभाओ रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और अपनी बात रखी. जिसमें तहसील कोटवार संघ तखतपुर के द्वारा शासन को ज्ञापन में बताया कि मालगुजारी शासन के द्वारा दिये गए जमीन का मालिकाना हक वापिस सहित, चतुर्थ श्रेणी में नियमतिकरण की मांग को लेकर तखतपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर जल ही मांग पूरा करने की बात कही.

इस मामले में तखतपुर तहसील कोटवार संघ के अध्यक्ष ठाकुर राम ने बताया कि कोटवार आजादी के पहले से पीढ़ी दर पीढ़ी ग्रामीण स्तर पर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं. हर मोर्चे पर शासन-प्रशासन के साथ कार्य करने के बाद भी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल पाया है. लंबी अवधि तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होने पर कोटवारों को ना तो पेंशन और ना ही ग्रेजुएटी कि सुविधा नहीं मिल पाती है. मात्र मानदेय से अपने परिवार का गुजर-बसर करने में कोटवारों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जहां अन्य प्रदेश जैसे झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, जैसे निकटवर्ती राज्यों में कोटवारों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देकर उन्हें सम्मानजनक वेतन देने के अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ जैसे संपन्न राज्य में कोटवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय है. जिससे हमारा और हमारे परिवार का गुजर बसर कर पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है.