Takhatpur Cow Slaughter Case: अभिषेक सेमर. तखतपुर. बिलासपुर जिले के तखतपुर से एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सामने आए गौ हत्या और मांस बिक्री मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने शुक्रवार को गौ मांस खरीदकर खाने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
गौरतलब है कि जन्माष्टमी के दिन मिशन कंपाउंड इलाके में गौ हत्या कर मांस बेचने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दबिश दी थी. इस दौरान पुलिस ने संजय खेस और शाऊल मसीह को गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था.
Also Read This: Takhatpur Cow Slaughter Case: घर में गौ मांस काटते दो युवक गिरफ्तार, हिंदू संगठन में आक्रोश, थाने में गहमागहमी

इसके बाद से ही हिंदू संगठन और गौ-रक्षक लगातार आंदोलन कर रहे थे. उनका कहना था कि केवल गौ हत्या करने वाले ही नहीं, बल्कि मांस खरीदने और खाने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रदर्शनकारियों का आक्रोश इतना बढ़ा कि उन्होंने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग तक की, दबाव के चलते पुलिस ने जांच की गति तेज की और मुख्य आरोपियों से कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के बाद तीन खरीदारों के नाम सामने आए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
- राजेन्द्र लहरे, पिता कृष्णा लहरे, उम्र 45 साल, निवासी कॉलेजपारा
- किशोर कुमार मसीह, पिता स्व. प्यारे लाल, उम्र 56 साल, निवासी मिशन कंपाउंड, थाना तखतपुर
- लीना मसीह उर्फ कलो आंटी, पत्नी स्व. सुनील मसीह, उम्र 47 साल, निवासी मिशन कंपाउंड, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर
पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ धारा 451/25, धारा 299, 3(5) BNS 5,10 और कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्रवाई की है. फिलहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है.
Also Read This: BREAKING NEWS: GST विभाग में बड़ा फेरबदल, उपायुक्त, सहायक आयुक्त और निरीक्षक हुए इधर से उधर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें