नेहा केशरवानी, रायपुर. राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के बयान पर कहा, अब एक राज्य में नहीं चार राज्य में हमारी सरकार है. 2 प्रदेशों में बस बीजेपी का राज बाकी है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ बीजेपी सांसदों पर रंजीत रंजन ने बड़ा बयान देते हुए कहा, बीजेपी में सिर्फ दो लोगों की चलती है. बिना कैमरे के आप 9 सांसदों से पूछेंगे तो वो असलियत बताएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी.

धान को लेकर बीजेपी के आरोप पर सांसद रंजीत रंजन ने कहा, पूरे देश मे सबसे ज्यादा छग में एमएसपी दी जा रही है. बीजेपी के लोग अपने शासित राज्यों में बोनस बढ़ाएं.

बिलासपुर में उड़ान सेवा बंद होने पर रंजीत रंजन ने कहा, सबसे पहले बीजेपी वालों ने उड़ान योजना की थी. लगातार किराया बढ़ रहा है. रायपुर के लोग कंप्लेंट कर रहे थे कि रनवे में उड़ने से पहले फ्लाइट की एसी बंद रहती है.

छग के मुद्दे राज्यसभा में उठाए जाने पर सांसद रंजन ने कहा, प्लेन वाले मामले को उठाएंगे. मुख्यमंत्री से चर्चा कर और तय किया जाएगा. यहां का बहुत सारा पैसा पेंडिंग है. रेलवे भी बड़ा मुद्दा है. बालासोर की घटना दुखद है.