रायपुर. बच्चों का सहारा लेकर चोरी करने वाले महिलाओं के एक गिरोह को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला भीड़ का सहारा लेकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार गिरोह की महिला सदस्यों ने पूछताछ में कबूला कि रायपुर के अलावा अन्य जिलों में भी चोरी किया है. गिरोह के सदस्य पकड़ाने से पूर्व रायपुर बाजार में 2 चोरी कर चुके थे. आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी की जेवरात और नगदी 48 हजार 5 सौ रुपए बरामद किया गया है. आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में 2 प्रकरणों में अपराध पजीबद्ध किया गया है.

  

गिरोह के सदस्य बाजार में 100-100 मीटर की दूरी पर खड़े होकर पहले रेकी करते थे, फिर इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी करने के बाद गिरोह की महिला सदस्य नाबालिक सदस्य को चोरी का सामान दे देती थी.

पीड़िता मीना साहू ने रविवार को थाना गोलाबाजार में 4 हजार 5 सौ रुपए चोरी की रिपोर्ट लिखाई. रिपोर्ट से बाद क्राइम ब्रांच व थाना गोलबाजार की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की खोजबीन की गई. सोमवार को बाजार में घुम रहे स्पेशल 40 टीम के महिला सदस्यों ने गिरोह की एक महिला सदस्य को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा, जिसके बाद टीम के अन्य सदस्यों की सहायता से उपरोक्त चोर गिरोह के अन्य 3 महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी 48 हजार रूपए बरामद किया गया.

आरोपी ललिता मराठी पति सोनू मराठी उम्र 45 साल निवासी ग्राम अकलतरी जिला जांजगीर-चांपा, माेंगरा धमदेर (मराठी) पति गया प्रसाद धमदेर (मराठी) उम्र 30 निवासी ग्राम अकलतरी, साक्षी बाई मराठी पति राम भवन मराठी उम्र 36 साल निवासी ग्राम अकलतरी और पदमा बाई पति रविशंकर उम्र 35 साल निवासी ग्राम पीपरसट्ठी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में कार्रवाई की जा रही है.