इश्हाक खान, अंतागढ़. यहां के करीब 500 ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे काम को अधूरे में ही रुकवा दिया है. ऐसा कर ग्रामीण शासन-प्रशासन की सभी योजनाओं का लाभ लेने से साफ इंकार करते हुए चुनाव बहिष्कार करने की चेतावती दे दी है. ग्रामीण राशन, बीजली, पानी जैसी योजनाओं की लाभ नहीं लेने की बात कह रहे है.

दरअसल यह माजरा विकासखंड अंतागढ अंतर्गत गोडरी पंचायत का है. ग्रामीणों का कहना है कि यहा नदी तट पर धरना देने के दौरान प्रशासन का कोई भी जवाबदार अफसर नही पहुंचा और न ही किसी ने मामले की सुध ली. इनका कहना है कि उन्हें नदी पर पुल चाहिए पुल नहीं मिला तो क्षेत्र के मतदाता विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे.

ग्रामीणों की नाराजगी का कारण गोडरी अंतागढ मुख्यालय के बीच पड़ने वाली बड़ी नदी पर पुलिया का है. लंबे समय से माँग किऐ जाने के बाद भी पुलिया नहीं बन पाया है. इसकों लेकर सांसद से लेकर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष सबसे ग्रामीण शिकायत कर चुके है. पुल की मांग न जाने यहाँ के ग्रामीणों ने कितनी बार की है. इस बार शासन-प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फुटा है.

ग्रामीण मेघनाथ और पुनिया बाई का कहना है कि सड़क तब बनने देंगे जब पुल बनकर तैयार होगा. ग्रामीण सुंदर लाल और शयामु का कहना है कि गोड़री नदी पर सबसे पहले पुल चाहिए पुल नही बना तो उग्र आंदोलन करेंगे. हमें शासन की योजनाओ का लाभ अब नहीं लेना है.

राधा बाई ने कहा कि हम लोग मुख्यालय तक बारिश के दिनों में नहीं पहुंच पाते है. स्वास्थ्य सुविधा यहाँ गांव तक नहीं पहुँचती है. स्कूली बच्चे शिक्षक सभी परेशान रहते है. दयाराम जनपद सदस्य ने कहा कि जब तक पुलिया नहीं बनेगा तब तक सड़क काम पूरी तरह से बंद रहेगा. मांग पूरा नहीं किया गया तो चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है.