जीतेन्द्र सिन्हा राजिम. अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहने वाला जिले के राजस्व विभाग से कौन वाकिफ नहीं है? अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें सहायक ग्रेड 3 का बाबू अपने साहब यानी नायब तहसीलदार की गैर मौजूदगी में खुद साहब बन गया.
दरअसल, फिंगेस्वर के तहसील कार्यालय में शुक्रवार को नायब तहसीलदार घनश्याम जंघेल शारीरिक अस्वस्थता के चलते एक दिन की छुट्टी लेकर रूटिंग चेकअप करवाने रायपुर गए थे. इस दौरान उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए तहसील कार्यालय में कार्यरत गुलशन साहू सहायक ग्रेड 3 लिपिक, मजिस्ट्रेट की खुर्सी पर दिनभर बैठकर शासकीय कार्य निपटाने के साथ ही ग्रामीणों की फरियाद सुनते रहा.
बाबू से किसान खासा नाराज
ऐसे में जब कुछ अंजान लोग तहसीलदार साहब से मिलने कार्यालय आए तो बाबू साहब को तहसीलदार समझ बैठे. इस बीच कुछ लोगों ने इस दृश्य की फोटो ले ली. वहीं इस पूरे मामले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजिम अविनाश भोई को अवगत कराएं जाने पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर संबंधित लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की बात की. इतना सब होने के बावजूद भी इस बाबू साहब का जलवा पहले ही जैसा है. बताया जा रहा है कि इस बाबू से कुछ किसान खासा नाराज हैं.
नोटिस मिलने पर जानकारी दे दी जाएगी- बाबू
वहीं इस मामले पर कुर्सी पर बैठने वाले गुलशन साहू ने मीडिया से कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. उसने कहा कि नोटिस मिलने पर उसके द्वारा जानकारी दी जाएगी. गुलशन ने कहा कि फिलहाल वह इस मामले में कुछ नहीं बोल पाएगा.
इसे भी पढ़ें : एक हाथ में शराब और दूसरे में सिगरेट, दफ्तर में साथियों के साथ जाम छलका रहे पटवारी साहब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें