whatsapp

कैटरीना और विक्की से अनुभव लेकर कियारा और सिद्धार्थ ने राजस्थान में शादी का लिया था फैसला, मेन्यू में शामिल हैं 10 देशों के 100 व्यंजन …

कियारा और सिद्धार्थ की शादी का हर किसी को इंतजार है. दोनों की शादी बेहद खास तरीके से जैसलमेर में होनी है आपको यह जानकर खुशी होगी उन्होंने जैसलमेर में शादी करने का निर्णय किसी और से नहीं बल्कि बॉलीवुड की ब्यूटीक्वीन कैटरीना से इंस्पायर हो कर लिया है. Read More – आंखों का ध्यान रखने और तेज रौशनी के लिए दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज, स्वस्थ रहेंगी आंखे …

एक एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कियारा और सिद्धार्थ कैटरीना के अच्छे दोस्तों में से एक हैं. कैटरीना ने खुद की शादी के इतने अच्छे अनुभव उनके सामने रखें कि इस कपल ने भी राजस्थान के किसी हिस्टोरिकल पैलेस में अपनी शादी करने का डिसीजन ले लिया. कैटरीना ने उन्हें कहा कि यह बहुत ही अलग सा अनुभव था कि हमने किले में शादी करी. Read More – बच्चों को इस तरह सीखाएं किचन के ये छोटे-छोटे काम, साथ ही बनाएं उन्हें सेल्फ डिपेंडेंट …

10 देश के लज्जी व्यंजन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल वेडिंग में खाने के मेन्यू में 10 देशों के 100 व्यंजन शामिल हैं. मेन्यू में इटैलियन, चाइनीज, थाई, मुगलई, साउथ इंडियन, मैक्सिकन, राजस्थानी, पंजाबी और गुजराती व्यंजनों का कॉम्बिनेशन है और जैसलमेर के स्पेशल घोटवन लड्डू भी परोसे जाएगा. वहीं मिठाइयों की अगर बात करें तो इस शादी में मिठाई के लिए बाहर से एक कुक का ग्रुप आया है, जो यहां पर रहकर हर कास्ट के अलग-अलग मीठे व्यंजनों को लोगों के सामने परोसेगा.

Related Articles

Back to top button