हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के मैक्लोडगंज में सेल्फी लेते समय एक पंजाबी युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जस्टिन निवासी बटाला के रूप में हुई है। छात्र सेल्फी ले रहा था और इस दौरान ही यह घटना घटी है।
जानकारी के अनुसार मेडिकल छात्र जस्टिन झरने के पास सेल्फी ले रहा था। वह मंगलवार शाम सात बजे अपने दो दोस्तों आशीष और पीटर के साथ झरना देखने आया था। सेल्फी लेते समय उसका पैर एक पत्थर पर फिसल गया। इसके कारण वह पानी से भरे एक गहरे कुएं में गिर गया। आवाज सुनकर स्थानीय युवकों ने उसे पानी से बाहर निकाला।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत जस्टिन को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया लेकिन इस दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।
- नेपाल में मिला बिहार की महिला का सूटकेस बंद शव, घर से ब्यूटी पार्लर के लिए निकली रूबी कुमारी, मासूम के सिर से उठा मां का साया
- जिला अस्पताल की लापरवाही: मरीज को आठ घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस, मासूम ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम
- आलेख: मिथोमेनिया… जब झूठ बन जाता है आदत – डॉ. गार्गी पांडेय
- ‘पूरे देश पर कब्जा करने की साजिश’, ओवैसी ने मंत्रियों को हटाने वाले विधेयक पर उठाए सवाल
- इलाहाबाद HC के 3 जजों का तबादला: जस्टिस संजय कुमार सिंह को मद्रास और दोनपल्ली रमेश को उनके कैडर वापिस भेजा