एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखालाजा सीजन 10’ में अपने डांस का जलवा दिखा रही हैं. इस शो और अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर एक्ट्रेस ने पति और एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ योगा किया है. इस दौरान की कुछ फोटोज एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है.
पॉवर कपल ने किया पॉवर योग
योग करते हुए की फोटो को रुबीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो में अभिनव और रुबीना काफी डिफिकल्ट योग करते हुए नजर आ रहे हैं. पहले फोटो में अभिवन योग मैट पर लेटे हुए हैं और रुबीना अभिनव के पैरों पर हाथ रखे हुए हैं. वहीं, अभिनव रुबीना के दोनों पैरों को पकड़े हुए हैं. इस डिफिकल्ट योग को करते हुए रुबीना बैलेंस बनाने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही हैं. रुबीना और अभिनव के इस कठिन योग की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
हमेशा बिताते हैं क्वालिटी टाइम
बता दें कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और उनके एक्टर पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) टेलीविजन के जाने माने चेहरे और काफी चर्चीत कपल हैं. ये दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. रुबीना कभी अभिवन के साथ ट्रेवलिंग वीडियो शेयर करती हैं तो कभी डांस करते हुए.
बिग बॉस में किया था बड़ा खुलासा
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में आए थे. इस शो में रुबीना ने एक टास्क के दौरान खुलासा किया था कि इन दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया था. हालांकि इस शो के आखिर तक दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ी और दोनों का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक