प्रमोद कुमार/ कैमूर। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसई गांव में हुआ, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों बच्चे एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तालाब में डूब गए। मृतकों के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, और अब इन बच्चों की मौत के बाद मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतकों की पहचान मसई गांव निवासी स्वर्गीय संतोष सिंह उर्फ घुरा सिंह के बेटों के रूप में हुई है। 15 वर्षीय आशुतोष कुमार और 13 वर्षीय आदर्श कुमार रविवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ झलखरा पहाड़ी की तरफ खेलने गए थे। इसी इलाके में मनरेगा के तहत कई तालाबों की खुदाई हुई है, जहां गांव के बच्चे अक्सर खेलने और नहाने जाते हैं।
दोनों की हो गई मौत
जानकारी के मुताबिक, आशुतोष तालाब में नहाने गया और गहराई में चला गया, जहां वह डूबने लगा। अपने बड़े भाई को डूबते देख आदर्श ने भी उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही भाई तालाब की गहराई में समा गए। बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत तालाब से दोनों बच्चों को बाहर निकाला और भगवानपुर पीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
वहीं मौके पर पहुंचे कैमूर के चैनपुर विधायक व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने मृतक परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि दोनों बच्चों के परिजनों को सरकारी मुआवजा के तहत 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जल्द दी जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें