मुंबई. बॉलीवुड के टैलेंटेड और पॉपुलर सिंगर्स Shaan आज अपना 49वां बर्थडे मना रहे हैं. Shaan का असली नाम शांतनु मुखर्जी था, इनका जन्म 30 सितंबर 1972 को हुआ. शान के दादा जहार मुखर्जी एक पॉपुलर लिरिस्ट थे और उनके पिता मानस मुखर्जी म्यूजिक डायरेक्टर थे. शान ने कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. 5 साल की उम्र में शान ने पहला गाना गाया था. वह 11 साल की उम्र तक जिंगल्स गाते थे.
बता दें कि Shaan ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं 5 साल था तब मैंने बंगाली नर्सरी राइम एल्बम रिकॉर्ड किया था. 80 के दशक में शान ने कई बड़े ब्रांड्स के लिए जिंगल्स गाए हैं. Shaan ने कभी नहीं सोचा था कि वह सिंगर बनेंगे. वहीं, एक इंटरव्यू में सिंगर ने कहा था, ‘मेरे पिता टैलेंटेड, हार्डवर्किंग और काफी स्ट्रग्लिंग थे. हालांकि वह ज्यादा सक्सेसफुल सिंगर कंपोजर नहीं हुए. तो मुझे लगा कि इस करियर में स्टैबलिटी नहीं है. मैंने जॉब देखना शुरू कर दिया और साथ ही बिजनेस भी शुरू कर दिया था.’
इसे भी पढ़ें – अचानक अस्पताल में भर्ती हुई एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, टीम ने स्टेटमेंट जारी कर दिया अपडेट
शान को फिर कई मौके मिले म्यूजिक में और उन्होंने बतौर सिंगर अपना करियर शुरू किया. शान ने बतौर एक्टर भी काम किया, शो भी जज किए और वह टीवी प्रेजेंटर भी थे. शान उन सिंगर्स में से एक हैं जो इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ भी गा चुके हैं.
इसे भी पड़ें- Bank Holiday List : अक्टूबर महीने में रहेगी छुट्टियों की भरमार, जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक …
कई फिल्मों के लिए गाया है गाना
Shaan ने अपने करियर में कई हिट गाने गाए हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों को अपनी आवाज दी है. दिल चाहता है, कल हो ना हो, हम तुम, धूम, दस, सलाम-नमस्ते, मुन्ना भाई एमबीबीएस, डॉन, 3 इडियट्स, तारे जमनी पर जैसी कई फिल्मों में गाना गाया है.
Tanha Dil
My Dil Goes Mmm
Kuch Kam
Chand Sifarish
Jab Se Tere Naina
Hey Shona
Chaar Kadam
Chain Apko Mila
Woh Ladki Hai Kahan
Dil Leke
पर्सनल लाइफ
Shaan ने साल 2000 में गर्लफ्रेंड राधिका से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है. दोनों जब मिले तब राधिका 17 साल की थी और शान 24 के. शान काफी शर्मिले थे. तो एक दिन दोनों बीच पर थे और शान ने हिम्मत करके राधिका को प्रपोज कर दिया. उन्होंने राधिका से कहा, ये समंदर, ये हवा, ये बादल साक्षी हैं. क्या तुम मुझसे शादी करोगी. राधिका ने हां कहा और फिर शान उनके पेरेंट्स से मिले. दोनों के परिवार वाले राजी थे और दोनों ने फिर शादी कर ली.