होशियारपुर. ‘खेडां वतन दीयां’ में भाग लेते हुए वुडलैंड ओवरसीज स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने 54 मैडलों पर कब्जा किया। इनमें 32 गोल्ड, 12 सिल्वर तथा 10 कांस्य पदक शामिल हैं।

इसके साथ ही अन्य विभिन्न खेलों जैसे वेट लिफ्टिंग, हैमर थ्रो, बैडमिंटन, वॉलीबाल, बॉक्सिंग, शतरंज और जूडो टूर्नामैंट में भी स्वर्ण पदक जीते। यहां तक कि टेबल टैनिस और वॉलीबाल (अंडर-21) श्रेणी में भी स्कूल के एथैलीट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई पदक अर्जित किए।

इस अवसर पर स्कूल की डीन डा. सिमरजीत कौर ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वुडलैंड्स में प्रारंभ से ही विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स व अन्य गतिविधियों के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं एवं प्रशिक्षित कोच उपलब्ध कराए जाते हैं।

स्कूल में सिंथैटिक वॉलीबाल कोर्ट, हॉफ द ओलंपिक साइज़ स्विमिंग पूल, एक अत्यंत उन्नत शूटिंग रेंज, नवीनतम सुविधाओं से लैस टेबल टैनिस कोर्ट, खेल मानकों पर निर्धारित बास्केटबॉल ग्राऊंड, क्रिकेट पिच, म्यूजिक रूम, डांस रूम, कुकिंग रूम, ड्रामा रूम इत्यादि के साथ-साथ अलग-अलग फिजिक्स, कैमिस्ट्री तथा बायो लैब, एस्ट्रोनॉमी लैब, कम्प्यूटर लैब, आर्ट-एंड-क्राफ्ट रूम, लाइब्रेरी तथा एक अत्याधुनिक सैमीनार हाल भी बच्चों के लिए उपलब्ध है।

‘Khedaan Watan Punjab Diyan’