काबुल। अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान धीरे-धीरे पुराने रंग में आते जा रहे हैं. मंगलवार को जारी फरमान में अफगान लड़कियों की विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई पर रोक लगा दी है. तालिबान के फरमान से अफगानी लड़कियों का भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा है. इस फरमान पर अमेरिका ने औपचारिक तौर पर आपत्ति जताई है.

मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री नेदा मोहम्मद नदीम की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आप सभी को अगली सूचना तक महिलाओं की शिक्षा सस्पेंड करने के आदेश को लागू करने के लिए सूचित किया जाता है. तीन महीने पहले ही पूरे अफगानिस्तान में हजारों लड़कियों और महिलाओं ने विश्वविद्यालयों में आयोजित एडमिशन टेस्ट दिया था. इसके तुरंत बाद यह आदेश आ गया.

महिलाओं की स्वतंत्रता पर लगा ग्रहण

तालिबान के अफगान पर काबिज होते ही महिलाओं की स्वतंत्रता खत्म हो गई है. महिलाओं के अकेले बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के साथ उनकी शिक्षा पर रोक लगा दी गई थी. अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने के बाद लड़कियों को स्कूली शिक्षा तक की इजाजत दी गई, लेकिन इसके साथ ही महिला शिक्षक अनिवार्य कर दिया गया. इस नए फैसले से एक बार फिर अफगानी महिलाओं के पांव में बेड़ियां बांध दी गई हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक