सुप्रिया पांडेय, रायपुर। अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे से रायपुर के मेवा व्यापारी परेशान नजर आ रहे हैं, क्योंकि अफगानिस्तान से होने वाली ड्राई फ्रूट की सप्लाई को तालिबान ने रोक दिया है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में इजाफा होना तय है.

मेवा व्यापारी शालीभद्र बताते हैं कि अफगानिस्तान से मुनक्का, अंजीर, काली किशमिश और छुहारा की आपूर्ति होती है. तालिबान के बॉर्डर पर सामानों की आवाजाही को रोकने से ड्राई फ्रूट की सप्लाई पर असर पड़ेगा. हालांकि, कीमतों में इसका असर महीनेभर बाद ही नजर आएगा.

ड्राई फ्रूट व्यापारी नवीन जैन ने कहा कि बॉर्डर पर ही सामान को रोक देने से आने वाले दिनों में कीमतों में वृध्दि तो तय है, और इन सामानों में भारी कमी भी देखने को मिल सकती है, क्योंकि त्योहारी सीजन में ड्राई फ्रूट्स की बिक्री काफी ज्यादा होती है.